लूट की योजना बनाते हुये छह कुख्यात अपराधकर्मी गिरफ्तार, दो लाख तीस हजार रूपया, दो देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस पांच मोबाइल दो मोटरसाइकिल किया बरामद
पुलिस ने अपराधकर्मी को हिल्सा के हरीबीघा से किया गिरफ्तार
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट की योजना बना रहे 6 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 24 अगस्त की रात को एसटीएफ टीम द्वारा हिलसा थाना को मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया की पुलिस ने हरि बीघा मोड़ के पास छापेमारी कर शुरुआत में 4 अपराधियों को पकड़ा। इनके पास से 2 देसी कट्टा, 5 मोबाइल सेट और 2 मोटरसाइकिल बरामद किए गए। पूछताछ में इन्होंने लूट की घटना को अंजाम देने की योजना स्वीकार की। बाद में 2 और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
कुल मिलाकर अपराधियों के पास से 3 देसी कट्टा, 2 मिस फायर गोली तथा 54,870 रुपये नकद बरामद किए गए। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि इन्हीं अपराधियों ने 19 अगस्त को हिलसा थानाक्षेत्र के अन्तर्गत लोहण्डा के पास पेट्रोल पंप से 5,11,300 रुपये की लूट की थी। इस संबंध में पहले से मामला दर्ज था।
डीएनबी भारत डेस्क