नालंदा: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

 

प्रशासन के द्वारा इलेक्शन साथी नाम का एक मोबाइल ऐप को भी किया विकसित

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-लोकसभा चुनाव को लेकर नालंदा जिला प्रशासन जोर-शोर से मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है। जिले में 1 जून को होने वाले मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Midlle News Content

आज बिहारशरीफ के टाउन हॉल परिसर में रंगोली के जरिए भारत का नक्शा और स्वीप का लोगो बनाया गया। इस अवसर पर नालंदा के डीडीसी वैभव श्रीवास्तव, एडीएम मंजीत कुमार और जिला स्वीप आइकॉन खिलाड़ी स्वेता शाही ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

डीडीसी वैभव श्रीवास्तव ने सभी लोगों से मतदान के प्रति अपने दायित्व की शपथ दिलाई।उन्होंने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर पानी और शेड की व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने ‘इलेक्शन साथी’ नाम से एक मोबाइल ऐप भी विकसित किया है।

इसके जरिए मतदाता अपने मतदान केंद्र पर लाइन की स्थिति देख सकेंगे और इसके हिसाब से समय एडजस्ट कर मतदान कर सकेंगे। डीडीसी ने सभी से निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -