नालंदा लोकसभा चुनाव : रहूई प्रखंड के शेरपुर बूथ नं 99 पर 12 बजे तक मात्र एक ही वोट पोल हो सका है, यहां कुल 1130 मतदाता हैं, यहां के लोगों ने विकास कार्य नहीं होने के कारण वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है
डीएनबी भारत डेस्क
एक और राज्य की सरकार मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर कई तरह की जागरूकता अभियान चला रही है ताकि मतदान का जो प्रतिशत है उसे बढ़ाया जा सके वहीं दूसरी ओर साथ में चरण में रहुई प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय शेरपुर बूथ संख्या 99 पर मतदाताओं ने विकास कार्य नहीं होने के कारण मतदान करने से सीधे तौर पर मना कर दिया है।
बूथ संख्या 99 पर मौजूद बीएलओ संजय कुमार ने बताया कि इस इलाके में नली गली और सड़क की हालत काफी खराब है। जिसके कारण ग्रामीण वोट देने से मना कर दिया है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके के स्थानीय विधायक डॉक्टर सुनील और स्थानीय सांसद कौशलेंद्र कुमार को कई बार इस समस्या से रूबरू कराया गया लेकिन उन्होंने सिर्फ आश्वासन देना ही उचित समझा।
वोट बहिष्कार की बात सुनकर प्रशासन भी ग्रामीणों को समझाने के लिए गांव पहुंची लेकिन ग्रामीणों के ऊपर स्थानीय प्रशासन का जादू नहीं चल पाया। ग्रामीण का सीधे कहना है कि इस इलाके में जब तक बुनियादी सुविधाओं को चुस्त दुरुस्त नहीं किया जाएगा हम अपने मतों का अधिकार का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
डीएनबी भारत डेस्क