समस्तीपुर: उजियारपुर लोकसभा चुनाव के परिणाम की समीक्षा होनी चाहिए – मो. परवेज आलम

 

डीएनबी भारत डेस्क

जिला राजद महासचिव मोo परवेज आलम ने कहा है कि उजियारपुर लोकसभा चुनाव के परिणाम की समीक्षा होनी चाहिए l उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता के पक्ष में लहर चल रही थी l उनका जीतना तय प्रतीत हो रहा था l

Midlle News Content

लेकिन चुनाव परिणाम से ऐसा  प्रतीत हो रहा है कि राजद प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता के प्रति एक गहरी साजिश रची गयी थी l अपनों ने भितरघात किया l जिला संगठन को दो भागों में विभक्त करना भी सही कदम नहीं था l जिला संगठन को दो भागों में बाटने से भी उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में राजद का संगठन कमजोर हुआ है l जो पदधारक है उन्होंने अपने कर्त्तव्य का पालन सही ढ़ंग से नहीं किया l

चुनाव के समय समर्पित कार्यकर्ता को उचित महत्व नहीं देने का खामियाजा भी भुगतना पड़ा l राजद महासचिव ने कहा कि पदधारकों के बूथों की भी समीक्षा किया जाना चाहिए तथा दलाल व धोखेबाज  किस्म के नेताओं पर कड़ी कार्रवाई किया जाना चाहिए l अन्यथा इसका दुष्प्रभाव आने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -