समस्तीपुर: लोक सभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में किया गया समीक्षात्मक बैठक, पदाधिकारी को दिया गया निर्देश

 

डीएनबी भारत डेस्क

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा लोक सभा निर्वाचन से संबंधित सभी कोषांगों को तैयारियों की समीक्षा समाहरणालय सभागार में की गई। समीक्षा की शुरुआत निर्वाचन के दौरान विधि व्यवस्था संधारण एवम निरोधात्मक करवाई से की गई। जिला पदाधिकारी के द्वारा अनुमंडल वार शस्त्रों के सत्यापन,उनके जमा करने की करवाई , जमा करने से मुक्त शस्त्र और शस्त्र अनुज्ञप्ति रद्द करने को लेकर की गई।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसड़ा के द्वारा बताया गया कि अनुमंडल में कुल 272 शस्त्र है जिसमे से 262 का सत्यापन किया जा चुका है,10 असत्यापित हैं,जिन्हे रद्द करने हेतु प्रस्ताव पुलिस अधीक्षक को भेजा गया है। 90 शस्त्र जमा हैं। डी एसपी हेड क्वार्टर के द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 1443  शस्त्र हैं जिनमे से 627 को जमा कर लिया गया है,11 लाइसेंस रद्द किए गए हैं एवम सत्यापन के लिए 728 शस्त्र बचे हुए हैं जिनके सत्यापन का कार्य चल रहा है।

Midlle News Content

सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कुल 662 शस्त्रों में से 618 सत्यापित हैं , 298 शस्त्र जमा हैं। मात्र 44 शस्त्र असत्यापित हैं। दलसिंहसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा बताया गया की अनुमंडल के कुल 182  शस्त्रों में से 129 का सत्यापन किया जा चुका है एवम शेष का किया जा रहा है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटोरी के द्वारा बताया गया कि कुल 195 शस्त्रों में से 27 मालखाने में जमा है,58 गन हाउस में जमा है,104 सत्यापित है एवम 9 असत्यापित हैं। जिले में कुल 1317 लोगों को भेद्दता के लिए जवाबदेह के रूप में चिन्हित किया गया है।

इन लोगो पर सीसीए ( क्राइम कंट्रोल एक्ट) के तहत करवाई की जानी है। इनमे पटोरी से 112, रोसरा से 455, दलसिंहसराय से 115  एवम सदर  से110 के विरुद्ध प्रस्ताव प्राप्त है। जिला पदाधिकारी द्वारा सीसीए के तहत प्राप्त प्रस्ताव पर नोटिस करते हुए अविलंब करवाई कराने का निर्देश दिया गया। बताते चलें की सीसीए के अधीन  करवाई के तहत उन्हें जिला बदर किया जा सकता है,राज्य बदर किया जा सकता है।  जिला पदाधिकारी के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को वल्नरेबल प्वाइंट  पर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

इसमें जिला स्तरीय स्वीप कोषांग से सहयोग लेने का भी निर्देश दिया गया। जिले में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरुकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया ताकि वीटीआर को बढ़ाया जा सके। मतदान केंद्रों से सीधे वेब कास्टिंग  का प्रबंध निर्वाचन के दौरान की किया जायेगा। अर्ध सैनिक बलों के ठहराव एवम उनकोबड़ी जा रही सुविधाओं की भी समीक्षा की गई।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -