नालंदा: हिल्सा में लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने किया जनसभा को संबोधित, एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में मांगा वोट
डीएनबी भारत डेस्क
हिलसा विधानसभा क्षेत्र के चिकसौरा थाना क्षेत्र के स्कूल दल्लू बिहार में चिराग पासवान ने एनडीए की सभा को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर और प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार मौजूद रहे।
चिराग पासवान ने एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में वोट मांगा। वही सभा को संबोधित करते हुए लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने राज्यसभा सांसद मनोज झा के दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राजद को अभी से ही हार का चिंता सताने लगी है।
यही वजह है कि राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा अब नई नई बहाना बनाना शुरू कर दिया है।अभी राष्ट्रीय जनता दल अधिकारियों को डराने का आरोप लगा रही है।अभी चार जून को होने वाले मतगणना के दिन पूरा रोना बाकी है। उन्होने कहा की राजद कभी ईवीएम को दोष देंगे।
आरजेडी के लोग हार के डर से इसी तरह से बहाना बनाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब इनका बहाना शुरू हो गया तो समझ लीजिए कि इंडिया महागठबंधन बुरी तरह से चुनाव हार रही है।
डीएनबी भारत डेस्क