लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पहुंचे दीपनगर के कोसूक गांव, हुआ भव्य स्वागत

बाबा चौहरमल मेले का फिता काटकर किया उद्घाटन। कार्यकर्ताओ ने तलवार भेंटकर किया स्वागत।

बाबा चौहरमल मेले का फिता काटकर किया उद्घाटन, कार्यकर्ताओं ने तलवार भेंटकर किया स्वागत।

डीएनबी भारत डेस्क 

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के सांसद चिराग पासवान दीपनगर के कोसुक गांव पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा चौहरमल मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान कोसुक गांव स्थित बाबा चौहर मल के मंदिर में पूजा अर्चना भी की। दरअसल साल हर साल कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर को दीपनगर के कोसुक छठघाट स्थित कोसुक गांव में बाबा चौहर मल मेला का आयोजन किया जाता है।

Midlle News Content

इस दौरान चिराग पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव सर पर है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज दलित महादलित की याद आ गई। उन्होंने कहा कि बार-बार नीतीश कुमार इशारों इशारों में अपने ही घटक दल के ऊपर आरोप लगाने का काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार अपने ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पार्टी का नाम लिए बिना उनके शासनकाल के तमाम गलतियों को जंगलराज को याद दिलाने का काम कर रहे है। इसके पीछे मुख्यमंत्री की मंशा क्या है इसका पता नहीं। पर सबसे बड़ी बात यह है कि इन सभी बातों को सुनकर राजद के लोगों की क्या मजबूरी है या फिर किस लालच में अपमान का घुट पीकर महागठबंधन में बने हुए हैं।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

- Sponsored -

- Sponsored -