लेट्स इंस्पायर बिहार के आगामी कार्यक्रम को लेकर विकास वैभव ने दिशा निर्देश दिए

आगामी कार्यक्रम की सफलता एवं संगठन के कार्य दायित्वों परवकिया गया विस्तार से चर्चा।

0

आगामी कार्यक्रम की सफलता एवं संगठन के कार्य दायित्वों परवकिया गया विस्तार से चर्चा।

डीएनबी भारत डेस्क 
लेट्स इंस्पायर बिहार के आगामी कार्यक्रम को लेकर पटना में विकास वैभव की अध्यक्षता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 2 से 13 दिसम्बर को पटना के गांधी मैदान में लगने वाले पुस्तक मेला में लेट्स इंस्पायर बिहार की ओर से एक स्टाॅल लगाने, 18 महत्वपूर्ण लोगों का टॉक शो, मेला में 5 दिवसीय स्कूली बच्चों का क्विज प्रतियोगिता, पटना के स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

Midlle News Content

वहीं टीम सदस्य प्रभाकर राय ने बताया कि बेगूसराय में आगामी 19 एवं 20 नवम्बर को बिहार के कोर टीम 5 प्रतिनिधि को भेजने पर भी चर्चा हुई।ये प्रतिनिधि 19 नवम्बर को दोपहर 12:30 बजे बेगूसराय एनएच 31 स्थित जुबली ढ़ाबा में मिशन 18 के साथियों के साथ बैठक करेंगे। जिसमें बेगूसराय जिले के 18 प्रखंड से एलआईबी मिशन 18 ग्रुप के सदस्य भाग लेंगे। इसके अलावे बेगूसराय जिले के लिए पूर्णकालिक संयोजक पर भी विस्तार से चर्चा और चयन किया जाएगा।

संगठन का मूल उद्देश्य और कार्य दायित्व पर विशेष बैठक और चर्चा के लिए बेगूसराय प्रवास पर जम्मू काश्मीर में सेवा दे रहे कर्नल आशीष दुबे, बिहार के वरिष्ठ पत्रकार आरा निवासी राहुल कुमार सिंह, पटना से सतीश गांधी, सासाराम से अश्वनी कुमार, कानपुर से आईआईटीएन लाल बाबू मिश्रा बेगूसराय आएंगे। इस दौरान शिक्षा जगत के साथियों, कलाकर बंधुओं, खेल से जुड़े साथियों, चिकित्सकों के साथ भी विचार विमर्श किया जाएगा।

- Sponsored -

- Sponsored -