मिशन इन्द्र धनुष कार्यक्रम में लापारवाही बरतने वाले कर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई:- गोपाल कुमार मिश्रा

निरीक्षण के दौरान बच्चों की ड्यू -सर्वे लिस्ट, विभिन्न प्रपत्रों और पंजी, वैक्सीन, ग्रीन चैनल का अवलोकन करते हुए कई दिशा निर्देश दिया।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी बेगूसराय डां गोपाल कुमार मिश्रा एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा संतोष कुमार झा ने विगत 11 सितम्बर से आरम्भ हुए मिशन इन्द्र धनुष टीकाकरण अभियान में प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले सभी न्युनतम स्वास्थ्य उपकेंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र, अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ वेलनेस सेंटर के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय तथा आयोजित सभी सेसन सत्र का शत-प्रतिशत निकटतम से मॉनिटरिंग करने के लिए पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति किया है।

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी बेगूसराय डा गोपाल कुमार मिश्रा ने बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत हेल्थ वेलनेस सेंटर बथौली के अंतर्गत समीना ख़ानम आंगनबाड़ी सेविका के केन्द्र पर आयोजित मिशन इन्द्र धनुष कार्यक्रम का निरीक्षण किया तथा घर घर जाकर मॉनिटरिंग किया। वहीं निरीक्षण के दौरान बच्चों की ड्यू -सर्वे लिस्ट, विभिन्न प्रपत्रों और पंजी, वैक्सीन, ग्रीन चैनल का अवलोकन करते हुए कई दिशा निर्देश दिया। वहीं ससमय सत्र आयोजित कराने के लिए सभी पर्यवेक्षक, सीएचओ, एएनएम को ख़ास दिशा-निर्देश दिए।

Midlle News Content

पदाधिकारी द्वय ने कहा किसी भी परिस्थिति में लापारवाही बरतने वाले कर्मियों को बक्शा नहीं जाएगा। मौके पर बीएचएम संजय कुमार, बीएमसी युनिसेफ सुधीर कुमार, एएनएम सरीता कुमारी, मंजू कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका समीना ख़ानम, आशा कार्यकर्ता जहाना ख़ानम सहित दर्जन भर से अधिक उपस्थित लाभार्थियों से बारी बारी जानकारी एकत्रित किए। वहीं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी बेगूसराय डा गोपाल कुमार मिश्रा ने जाते-जाते उपस्थित पदाधिकारी, बीएमसी, यू वीन में अधिक से अधिक डाटा अपलोड करने का निर्देश सभी जीएनएम ,सीएचओ ,एएनएम, डाटा इंट्री ऑपरेटर को दिया।

उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा संतोष कुमार झा को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम को टीम भावना से प्रेरित करते हुए कराएं। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है यथा जनप्रतिनिधि , सभी धर्मों के प्रचारक, मौलाना, सभी सपोर्टिंग बर्डी हेल्थ डिपार्टमेंट, कोल्ड चेन हैंडलर, नियमित टीकाकरण कुरियर, बीएनएमई, डाटा इंट्री ऑपरेटर हैं इन सभी का सहयोग मिशन इन्द्र धनुष कार्यक्रम की सफलता में लें।

वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा संतोष कुमार झा ने बताया कि सत्र के नियमित मॉनिटरिंग के लिए टीम गठित किया गया है जिसमें सोनी कुमारी को तिलरथ, सोनू कुमार को सहुरी,विकास भारद्वाज को पपरौर,रिंकी कुमारी को मल्हीपुर, लवली कुमारी 1 को पिपरा देवस, लवली कुमारी 2 को बीहट बिहारी, पारसमणी को गढहाड़ा, खेमचंद्र को मसनदपूर, राकेश कुमार को बभनगामा, ज्योत्स्ना कुमारी को नींगा, अमीत कुमार को कसहा बड़ीयाही एवं निशा कुमारी को बथौली क्षेत्र आवंटित किया गया है। जहां यह मिशन इन्द्र धनुष टीकाकरण अभियान पर निकटतम से नज़र बनाए रखेंगे और यूं वीन एप्प पर डाटा इंट्री का काम भी देखेंगे।गोपाल कुमार मिश्रा।

बेगूसराय बीहट संवादाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -