लखीसराय में चुनावी रंजिश के तहत गरीब परिवार पर किया गया जानलेवा हमला

बर्बरता की सारी हद को पार करते हुए एक युवक सहित महिलाओं और बच्चों को भी पीटा गया बेरहमी से, प्राथमिकी दर्ज,

0

लखीसराय में चुनावी रंजिश के तहत गरीब परिवार पर किया गया जानलेवा हमला

डीएनबी भारत डेस्क 

लखीसराय जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है खबर यह है कि लखीसराय नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या- 4 के इंग्लिश मोहल्ला में पूर्व वार्ड पार्षद के सह पर एक गरीब परिवार पर जुल्म ढाया गया है! जान मारने की नियत से एक गरीब मजदूर युवक की बेरहमी से मारपीट की गई है यहां तक कि महिलाओं और छोटे बच्चों को भी मनचले व गुंडा प्रवृत्ति के लोगों ने अपना शिकार बनाया!

बताते चलें कि निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद बिहार के विभिन्न जिलों से चुनावी रंजिश के तहत हत्या सहित विभिन्न आपराधिक घटनाओं की खबरें आ रही है इसी कड़ी में लखीसराय नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या – 4 स्थित इंग्लिश मोहल्ला में मोo शहादत नामक एक युवक पर पूर्व वार्ड पार्षद मोoफैयाज के इशारे पर जानलेवा हमला कर बर्बरता पूर्वक तरीके से लाठी-डंडे व हथियार से लैस अपराधी प्रवृत्ति के लोगों ने नाली का पानी का छींटा पड़ने का आरोप लगाकर बेरहमी से मारपीट किया है जिससे युवक मोहम्मद शहादत को गंभीर चोट लगी है, वही विरोध करने पर मोहम्मद शहादत की पत्नी मां और उसके अबोध बच्चों को भी बदमाशों ने नहीं बख्शा, पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद फैयाज की पत्नी को जिस लोगों ने वोट नहीं दिया सभी लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

Midlle News Content

 

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि अगर अगल-बगल के लोगों की भीड़ जमा नहीं होती और बीच-बचाव नहीं की जाती तो उनकी हत्या कर दी जाती.  हमलावर यह भी धमकी देते नजर आए कि वर्तमान वार्ड पार्षद के पति मोo हीरा को भी मौत के घाट उतारा जाएगा, घटना के संबंध में लखीसराय थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि धारा -307 एवं अन्य भादवि के तहत मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें 3 लोगों को आरोपित किया गया है और एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है,

बाकी अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है! पीड़ित परिवार ने लखीसराय पुलिस से सुरक्षा की भी गुहार लगाई है! वहीं दूसरी ओर लखीसराय पुलिस की तत्परता से मुख्य अभियुक्त मोहम्मद चांद को गिरफ्तार कर लिया गया है!

 

लखीसराय से शर्फराज आलम 

- Sponsored -

- Sponsored -