लखीसराय थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने 30 पीस विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में लखीसराय पुलिस को मिली सफलता।

0

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में लखीसराय पुलिस को मिली सफलता।

डीएनबी भारत डेस्क 

Midlle News Content

लखीसराय नगर थाना अध्यक्ष चन्दन कुमार के नेतृत्व नगर थाना की पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। विगत महीने लखीसराय नगर थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर की कार्रवाई में लगभग एक दर्जन से अधिक शराब माफियाओं पर शिकंजा कसा है। जिसमें अब तक सैकड़ों लीटर देशी विदेशी शराब जब्त कर विनष्टीकरण किया जा चुका है।

इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर शाम गुप्त सुचना के आधार पर की गई कार्रवाई में लखीसराय शहर चितरंजन रोड नया टोला निवासी शराब कारोबारी धीरज कुमार को उसके घर से 750 एमएल 1पीस इंपीरियल ब्लू एवं 180 एमएल 29 पीस ऑफिसर चाॅवाइस विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया।साथ ही उन्होंन बताया कि कल भी तीन कुर्की वारंटी को गिरफ्तार किया गया है।

लखीसराय संवाददाता सरफराज 

- Sponsored -

- Sponsored -