लखीसराय- किऊल संपर्क पथ पर प्रशासन उदासीन, स्थानीय लोगों के सहयोग से कराया जा रहा निर्माण

0

डीएनबी भारत डेस्क 

लखीसराय जिला के लोगों की चिर परिचित व सबसे बड़ी समस्या लखीसराय – किउल संपर्क पथ का फिर एक बार जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से निर्माण कराया जा रहा है। बताते चलें कि गंगा नदी से प्रवाहित होने वाले किऊल नदी का जलस्तर बढ़ने से लखीसराय किऊल अस्थाई संपर्क पथ पानी में बह जाता है जिससे लखीसराय सदर प्रखंड, चानन प्रखंड आदि के सैकड़ों गांव के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। खासकर गर्भवती महिलाओं, मरीजों और पढ़ने वाले स्कूली बच्चों को भारी कठिनाइयों से दो -चार होना पड़ता है।

Midlle News Content

स्थाई पुल निर्माण के लिए लगातार स्थानीय सांसद, विधायक और विभागीय मंत्री, मुख्यमंत्री से लखीसराय के लोगों ने कई बार मांग की लेकिन सरकारी या प्रशासनिक स्तर पर कोई ध्यान अब तक नहीं दिया गया है। बरसात खत्म होने के बाद पुनः एक बार चानन जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि मदन मंडल पूर्व मुखिया मोहम्मद इरफान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अजीत पटेल, जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता रविकांत यादव, चर्चित खिलाड़ी नवल कुमार, कांग्रेस नेता महेश यादव आदि के सहयोग से लखीसराय किऊल संपर्क पथ का निर्माण कराया जा रहा है जिससे लखीसराय शहर ही नहीं पूरे जिले के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है वहीं सरकार के उदासीन रवैए के प्रति दुख भी।

लखीसराय से सरफराज आलम

- Sponsored -

- Sponsored -