लगातार दस दिनों से भीषण गर्मी का दंश झेल रहे ग्रामीणों ने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कार्यालय पहुंचकर लगाई गुहार
रहूई के भेंडा गांव में पिछले दस दिनों से बिजली का ट्रांसफार्मर है खराब
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले के रहूई प्रखंड के भेंडा गांव में पिछले 10 दिनों से बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण डेढ़ सौ घर अंधकार में डूबे हुए हैं। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण डेढ़ सौ घरों के सैकड़ो लोग पानी की कीमत का भी दंश झेल रहे हैं। किसी तरह से लोग अपना दिनचर्या का काम चला रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की बिजली की समस्या को लेकर रहुई प्रखंड के बिजली विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई लेकिन उनके तरफ से कोई पहल नहीं किया गया। इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन विद्युत अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गए। हालाकि बिजली विभाग के प्रशासनिक पदाधिकारी संजीव कुमार को ग्रामीणों एक ज्ञापन सौंपा।
हालांकि बिजली विभाग के कर्मियों के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए समस्या को तुरंत निष्पादन करने का आश्वासन दिया।जिसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश कम हुआ। अगले एक से दो दिनों में 63 केवि का ट्रांसफार्मर भेंडा गांव में लगाकर बिजली बहाल की जाएगी। फिलहाल दो तीनों तक अभी ग्रामीणों को अंधकार में ही रहना होगा।
डीएनबी भारत डेस्क