बेगूसराय में लू लगने से एक मजदूर की मौत

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में हीट वेव का खतरा दिन प्रतिदिन दिन बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला बेगूसराय के बीरपुर थाना क्षेत्र के वभनगामा गांव के पास की है। जहां एक मजदूर की लू लगने से मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक मजदूर की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के भवनगामा गांव के रहने वाले संतोष सिंह के रूप में की गई है।

Midlle News Content

परिजनों ने बताया है कि एनएच 31 पर जो फोरलेन बन रहा है। उसी फोरलेन सड़क निर्माण में संतोष सिंह मजदूरी करते थे। काम करने के दौरान ही अत्यधिक गर्मी रहने के कारण अचानक उनका लू लग गया। लू लगने के बाद वह बेहोश होकर उसी जगह गिर गए। आनन फानन में उन्हें उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज कर्म में मौत हो गई।

फिलहाल मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा वीरपुर थाना पुलिस को दी। मौके पर बीरपुर थाना की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

- Sponsored -

- Sponsored -