कुख्यात अपराधी शशि ठाकुर के द्वारा पटना से लेकर कई जिले में लूट कांड में शामिल था।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां रतनपुर थाना क्षेत्र के हेमरा इलाका से 3 लाख का इनामी कुख्यात अपराधी शशि ठाकुर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हाजीपुर टोला निवासी श्याम ठाकुर के पुत्र शशि कुमार ठाकुर रतनपुर के आसपास में है।
इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने चारों तरफ घेराबंदी की और मौके वारदात से कुख्यात अपराधी शशि ठाकुर को गिरफ्तार किया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि शशि ठाकुर पर हत्या लूट एवं डकैती समेत 9 मामला दर्ज था और लंबे समय से पुलिस की आंखों में झोल देखकर यह फरार चल रहा था।
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि बिहार पुलिस मुख्यालय ने 2 दिन पहले ही इस कुख्यात अपराधी शशी ठाकुर पर तीन लाख का इनाम घोषणा किया था। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि यह अपराधी टॉप 10 में शामिल है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि कुख्यात अपराधी शशि ठाकुर पर पुलिस मुख्यालय के द्वारा 3 लाख का इनाम रखा गया था। पुलिस के द्वारा इसकी लगातार गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।
एसपी योगेंद्र कुमार ने यह भी बताया है कि कुख्यात अपराधी शशि ठाकुर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था। तभी इसकी सूचना पुलिस को लगी और पुलिस ने चारों तरफ़ घेराबंदी कर मौके वारदात से कुख्यात अपराधी शशि ठाकुर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि इसकी गिरफ्तारी होने से जिले में बढ़ रहा अपराध पर अंकुश लगेगा। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि शशि ठाकुर खासकर सोना दुकान में हथियार के बल पर सोना लूट की घटना को अंजाम देता था।
समस्तीपुर में एक कुख्यात अपराधी शशि ठाकुर के द्वारा कई सोने की दुकान में लूटपाट की थी और बेगूसराय में भी सोना लूट कांड में शामिल था। उन्होंने बताया कि शशि ठाकुर खुद अपना एक अलग गैंग चलता था। कुख्यात अपराधी के शशि ठाकुर के द्वारा पटना से लेकर कई जिले में भी इस लूट कांड में शामिल था।फिलहाल कुख्यात अपराधी शशि ठाकुर की गिरफ्तारी से पुलिस इसे एक बड़ी उपलब्धि मान रही है।
डीएनबी भारत डेस्क