‘कुढ़नी’ नहीं है आसान, 12 राउंड की गिनती के बाद जदयू आगे, भाजपा ने बढ़त से की थी शुरुआत
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार के कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव का मतगणना आज सुबह से शुरू हो गया है। मतगणना के दौरान आ रहे रुझानों के अनुसार दिखाई दे रहा है कि कुढ़नी सीट पर भाजपा और जदयू के बीच कांटे का टक्कर है। इस सीट पर किसी भी उम्मीदवार की जीत आसान नहीं है। मतगणना शुरू होने के साथ भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता ने बढ़त के साथ शुरुआत की जो कि चौथे राउंड तक बरकरार रहा। पांचवें राउंड की गिनती के बाद जदयू के मनोज कुमार सिंह ने बढ़त बना ली।
छठे राउंड में भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता ने एक बार फिर बाजी पलटी और बढ़त बनाई जो कि 8वें राउंड तक बरकरार रहा। नौवें राउंड में जदयू के मनोज कुमार सिंह ने एक बार फिर से बढ़त बनाई जो कि 12 वें राउंड तक बरकरार है। वहीं इस मुकाबले में वीआईपी या कोई अन्य दल दूर दूर तक दिखाई नहीं दे रही। 12 राउंड की गिनती पूरी होने तक भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता ने 41860 मत प्राप्त किए हैं वहीं जदयू के मनोज कुमार सिंह को 43412 मत प्राप्त हुआ है।
कुढ़नी विधानसभा सीट पर तीसरे नंबर पर दिखाई दे रहे हैं वीआईपी के नीलाभ कुमार जिन्हें 3573 मत प्राप्त हुआ है। कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की गिनती कुल 23 राउंड में होना है जिसमें अब तक 12 राउंड पूरा हो गया है और जदयू के मनोज कुमार सिंह बढ़त बनाए हुए हैं।