कोसी एवं राजरानी एक्सप्रेस का न्यू बरौनी जंक्शन पर ठहराव हुआ सुनिश्चित
वर्षों पुरानी क्षेत्र के लोगों की यह मांग हुई पूरी, बरौनी आसपास क्षेत्र के लोगों व व्यवसायियों में हर्ष का माहौल।
वर्षों पुरानी क्षेत्र के लोगों की यह मांग हुई पूरी, बरौनी आसपास क्षेत्र के लोगों व व्यवसायियों में हर्ष का माहौल।
डीएनबी भारत डेस्क
रेल मंत्रालय भारत सरकार ने बरौनी आसपास क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को आखिरकार पूरा कर दिया। इस संबंध में बेगूसराय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सोनपुर मंडल रेल प्रतिनिधि सदस्य सह भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य ने बताया कि सांसद व केन्द्रीय मंत्री के प्रयास से क्षेत्र के लोग अब इन दोनों ट्रेनों में सुविधाजनक रेलयात्रा का आनन्द ले सकेंगे।
साथ ही श्री शाण्डिल्य ने बताया कि 19 मई से 12567- 12568 अप डाउन सहरसा पटना राजरानी एक्सप्रेस का विधिवत ठहराव न्यू बरौनी स्टेशन पर शुरू हो जाएगा एवं 21 मई से 18625- 18626 अप डाउन कोसी एक्सप्रेस(पूर्णिया पटना हटिया) एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बरौनी जंक्शन पर से शुरू हो जाएगा। इन दोनों ट्रेनों के ठहराव की आधिकारिक विभागीय जानकारी जानकारी रेलवे बोर्ड दिल्ली के द्वारा भी जारी कर दी गई है।
वहीं श्री शांडिल्य ने कहा तेघड़ा, बरौनी, बीहट, गढ़हरा आसपास के दर्जनों गांव के लोगों की वर्षों पुरानी कोसी एवं राजरानी ट्रेन का न्यू बरौनी स्टेशन पर ठहराव की मांग काफी जद्दोजहद के बाद केन्द्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद के प्रयास से पूरा हुआ। वहीं श्री शाण्डिल्य ने कहा कोसी एवं राजरानी दोनों ट्रेन का न्यू बरौनी स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित होने से क्षेत्र के लोगों को सुव्यवस्थित सुविधाजनक रेल यात्रा का लाभ मिलेगा तो क्षेत्र के व्यवसाय एवं रेल राजस्व में भी वृद्धि होगी। साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार की संभावनाए भी बढ़ेगी। जो क्षेत्र के विकास में मददगार होगा।
वहीं मंडल अध्यक्ष दीपक राय, यशस्वी आनंद, राजा पासवान, राजेश कुमार गुड्डु, ओमप्रकाश गुप्ता, पार्षद दीपक कुमार, राहुल कुमार, विशेश्वर पासवान, अमरदीप सुमन, सरोज राय, शंभू शर्मा, गोपाल कुमार, पंकज मिश्रा आदि क्षेत्र के बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि,समाजसेवी, शिक्षाविदों ने इस उपलब्धि के लिए बेगूसराय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं सांसद रेल प्रतिनिधि सह भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य को धन्यवाद दिया।
बताते चलें की 12567- 12568 सहरसा पटना राजरानी एक्सप्रेस न्यु बरौनी स्टेशन पर सुबह 9.50 तथा लौटने पर दोपहर 2.40 बजे आएगी। इसी प्रकार कोसी एक्सप्रेस पूर्णिया हटिया 18625- 18626 पटना हटिया सुबह 7 बजकर 50 मिनट एवं वापसी में 6 बजकर 50 मिनट पर न्यू बरौनी स्टेशन पर आएगी। उक्त दोनों अप डाउन ट्रेन का न्यू बरौनी स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव संभावित होगा।