कोलकाता एसटीएफ एवं पटना एक्सप्रेस डीएम समस्तीपुर के जॉइंट ऑपरेशन में समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वीरपुर गांव गंगासागर पुल के नजदीक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

गुप्त सूचना पर कोलकाता एसटीएफ एवं पटना एक्सप्रेस डीएम समस्तीपुर जॉइंट ऑपरेशन के द्वारा सूचना मिली की ग्राम वीरपुर ने राजेश कुमार पिता राजाराम महतो घिरोर थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर अपने वेल्डिंग के दुकान में अन्य साथी के साथ चोरी-छिपे अवैध हथियार का निर्माण करता है

0

कोलकाता एसटीएफ एवं पटना एक्सप्रेस डीएम समस्तीपुर के जॉइंट ऑपरेशन में समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वीरपुर गांव गंगासागर पुल के नजदीक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वीरपुर गांव गंगासागर पुल के नजदीक गुप्त सूचना पर कोलकाता एसटीएफ एवं पटना एक्सप्रेस डीएम समस्तीपुर जॉइंट ऑपरेशन के द्वारा सूचना मिली की ग्राम वीरपुर ने राजेश कुमार पिता राजाराम महतो घिरोर थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर अपने वेल्डिंग के दुकान में अन्य साथी के साथ चोरी-छिपे अवैध हथियार का निर्माण करता है तथा मिनी के रूप में अपने दुकान में हथियार निर्माण करने वाला अन्य उपकरण रखे हुए हैं जिससे अवैध हथियार का निर्माण कर रहा है प्राप्त सूचना आलोक में सभी टीम मिलकर संयुक्त रूप से राजेश कुमार के ग्राम वीरपुर वेल्डिंग मशीन वेल्डिंग की दुकान को चारों तरफ से घेर कर छापामारी की पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा छापामारी टीम में शामिल सभी सदस्यों के द्वारा व्यक्ति को पकड़ लिया गया.

Midlle News Content

तत्पश्चात पुलिस टीम के द्वारा राजेश कुमार के वेल्डिंग की दुकान तथा ईट का निर्णय लिया गया तलाशी के क्रम में बनाने के उपकरण जिसमें राजेश कुमार पिता राजाराम महतो घर पिरोना थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर मोहम्मद सलीम उर्फ विक्की पिता मोहम्मद फिरोज घर हजरतगंज बारा थाना काशिमा बाजार जिला मुंगेर मोहम्मद मीना आज पिता मोहम्मद सिराज घर हजरतगंज बारा थाना का सीन बाजार जिला मुंगेर राजेश मंडल पिता सऊदी मंडल घर शिवगंज थाना मुफस्सिल जिला मुंगेर मोहम्मद शमशेर उद्दीन पिता मोहम्मद निहाल उद्दीन घर निष्ठा हरिपुर थाना अलौली जिला खगरिया मोहम्मद मुमताज आलम उर्फ मुन्ना पिता मोहम्मद कलीमुद्दीन घर गोगरी जमालपुर थाना गोगरी जिला खगरिया मोहम्मद रजा आलम पिता मोहम्मद मुस्तकीम घर मटिहानी थाना मटिहानी जिला बेगूसराय सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बरामद किए गए अर्ध निर्मित पिस्टल का बैरल 39 पीस अवधी निर्मित पिस्टल 27 पीस अर्ध निर्मित पिस्टल बॉडी 13 पीस अवधी निर्मित पिस्टल बॉडी छोटा 7:30 मिलिंग मशीन ड्रिल मशीन ग्राइंडर मशीन काफी मात्रा में हथियार बनाने के छोटे-छोटे एवं उपकरण को पुलिस ने अपने कब्जे कर लिया है हसनपुर थाना अध्यक्ष निशा भारती एएसआई विजय कुमार सिंह एसआई राजेंद्र प्रसाद सिंह एवं अपने दल बल के साथ 7 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

समस्तीपुर संवाददाता अनिल चौधरी

- Sponsored -

- Sponsored -