किउल धर्मशाला न्यास पर्षद की बैठक आयोजित, लिए गए कई फैसले

किउल धर्मशाला न्यास पर्षद समिति की बैठक आयोजित। धर्मशाला से अवैध वसूली के कार्यों पर रोक लगाए जाने के निर्देश। बेहतर तरीके से आय- व्यय संधारण को लेकर बैंक अकाउंट खोलवाए जाने का दिया प्रस्ताव। जीर्ण-शीर्ण धर्मशाला के परिसर के जीर्णोद्धार एवं मरम्मति कार्य कराए जाने के निर्णय लिए गए निर्णय

0

किउल धर्मशाला न्यास पर्षद समिति की बैठक आयोजित। धर्मशाला से अवैध वसूली के कार्यों पर रोक लगाए जाने के निर्देश। बेहतर तरीके से आय- व्यय संधारण को लेकर बैंक अकाउंट खोलवाए जाने का दिया प्रस्ताव। जीर्ण-शीर्ण धर्मशाला के परिसर के जीर्णोद्धार एवं मरम्मति कार्य कराए जाने के निर्णय लिए गए निर्णय

डीएनबी भारत डेस्क 

अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को उनके कार्यालय कक्ष में नवगठित किउल धर्मशाला न्यास पर्षद समिति की पहली बैठक आयोजित की गई। किउल धर्मशाला न्यास परिषद की पहली बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सह कमेटी के अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि किउल धर्मशाला के जर्जर दीवार एवं भवन के जीर्णोद्धार एवं मरम्मत का कार्य किया जाना अनिवार्य है। इसके लिए उन्होंने संबंधित सदस्यों एवं न्यास परिषद के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Midlle News Content

क्रमानुसार किउल धर्मशाला के आय व्यय का संधारण के लिए संयुक्त रूप से सचिव एवं कोषाध्यक्ष के नाम बैंक अकाउंट किसी राष्ट्रीयकृत बैंक से खोलवाया जाने, किउल धर्मशाला के नाम पर संचालित दुकानदारों से अवैध किराया वसूली किए जाने के कार्यों पर तत्काल रोक लगाए जाने के निर्देश दिए गए। एसडीएम ने कहा कि अवैध किराया वसूली करने वालों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सचिव एवं अन्य लोगों से किउल धर्मशाला अवस्थित दुकानदारों की विशेष बैठक बुलाकर दुकानदारों से किराया निर्धारित कर ससमय दर वसूली के कार्यों को भी नियमावली तहत किए जाने के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।

बैठक में सचिव टेकचंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष माला देवी, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, सदस्य सुभाष कुमार, चंदन कुमार, राज कुमार पासवान, गणेश यादव उर्फ रंजीत कुमार सहित संरक्षक दिनेश चंद्रवंशी भी मौजूद थे। विदित हो कि इधर हाल के दिनों में बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद की ओर से किउल धर्मशाला न्यास परिषद समिति सदस्यों सहित तमाम पदधारकों का गठन कर दिया गया है। जिसका निबंधन संख्या 2816 है। संबंधित मामलों को लेकर बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद की ओर से अपने पत्रांक 2017 /2022 जारी कर न्यास समिति का गठन किया गया था। जिसमें हाल ही दिनों में किउल धर्मशाला का समुचित देखरेख एवं संचालन के लिए बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद की ओर से 11 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है।

इस बीच क्यूल धर्मशाला धार्मिक न्यास पर्षद की पहली बैठक में सर्वसम्मति से धर्मशाला का रखरखाव एवं इसके व्यवस्था संचालन को लेकर भी अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से विशेष समीक्षा किया गया। बैठक के दौरान धर्मशाला का आधुनिकीकरण किए जाने पर विशेष बल दिया गया।

लखीसराय से सरफराज आलम 

- Sponsored -

- Sponsored -