बारिश से हुए गेंहूँ समेत अन्य फसल की नुकसान से परेशान किसानों ने बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय मुख्य पथ को जाम कर मुआवजे की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन

तेज हवा व बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बहियारों में किसानों का फसल जमीन पर धराशाई हो चुका है. लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी प्रखंड कृषि पदाधिकारी के द्वारा नष्ट हो चुके फसल का मुआयना नहीं किया गया

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में हवा के साथ हुई बारिश के कारण किसान के खेतों में लगे गेहूं समेत अन्य फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया. फसल बर्बाद होने से किसानों में मायूसी छाई हुई है. फसल से हुए नुकसान से परेशान किसानों ने मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले सङक पर धरना देकर प्रदर्शन किया.

Midlle News Content

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के दर्जनों किसानों ने बछवाड़ा बाजार से प्रखंड कार्यालय होते हुए मोहनिया ढाला एनएच 28 को जोड़ने वाली सड़क पर प्रखंड कार्यालय के समीप सड़क जाम कर सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया.धरना प्रदर्शन का नेतृत्व किसान नेता उमेश कुंवर कवि कर रहे थे. मामले को लेकर किसान नेता ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि शनिवार की शाम से तेज हवा व बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बहियारों में किसानों का फसल जमीन पर धराशाई हो चुका है. लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी प्रखंड कृषि पदाधिकारी के द्वारा नष्ट हो चुके फसल का मुआयना नहीं किया गया.

हम किसान वर्तमान किसान विरोधी सरकार के विरूद्ध एक दिवसीय सांकेतिक धरना पर बैठे हैं. उन्होंने सरकार से मांग किया कि किसानो के फसल क्षति का जांच करते हुए फसल का मुआवजा दिया जाय. कृषि बीमा कानुन अभिलंब लागु किया जाय.आलु को एमएसपी के दायरे में लिया जाय. एमएसपी गांरटी कानुन बनाया जाय.

किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों को नष्ट फसलों का मुआवजा जल्द नहीं दिया गया तो हम किसान केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ महाराष्ट्र,राजस्थान,उत्तर प्रदेश की तरह आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे. जिसकी सारी जवाबदेही स्थानीय प्रशासन की होगी. मौके पर दिनेश चौधरी, राजकुमार चौधरी ,राजीव चौधरी, हरेराम कुंवर, रामकरण कुंवर ,कारी राय, निर्मल ठाकुर, उत्तम चौधरी, रामनाथ महतो, नंद किशोर राय ,राम पुनीत राय ,रामराजी राय ,संजय राय , धीरज कुमार मन्ना, पंकज कुमार ठाकुर, रविंद्र राय ,देवेंद्र चौधरी समेत दर्जनों किसान मौजूद थे.

बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -