ऊर्जा एवं जल संरक्षण पर किसानों का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

 

किसानों को सिखाए गये सोलर एरिगेशन सिस्टम का गुर

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर कृषि विज्ञान केंद्र में ऊर्जा एवं जल संरक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ नवनीत नमन , केवीके प्रभारी डॉ. रामपाल , केंद्र के सहायक निदेशक अभियंत्रण आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।

Midlle News Content

इस मौके पर ब्रेडा के ऊर्जा विशेषज्ञ प्रभाकर कुमार झा ने ऊर्जा एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में ब्रेडा द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमो का जानकारी किसानों को दिया । श्री झा ने कहा ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के लिए जीरो टिलेज से खेती , माइक्रो एरिगेशन , मृदा परीक्षण तथा प्राकृतिक खेती का विस्तार से चर्चा किया ।

उन्होंने ऊर्जा एवं जल संरक्षण के विभिन्न तरीकों एवं सरकार द्वारा इस क्षेत्र में चलाए जा रहे कार्यक्रमो की जानकारी किसानों को दिया । कार्यशाला में 56 किसानों ने भाग लिया । मौके पर पूर्व मुखिया कृष्णदेव चौधरी , डॉ. नागन गौरा पाटिल एवं केंद्र के अन्य कर्मी भी मौजूद थे ।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -