खोदावंदपुर व मेघौल पंचायत में किसान के बीच किया गया किसान चौपाल का आयोजन

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर एवं मेघौल पंचायत में मंगलवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के सौजन्य से आयोजित इस किसान चौपाल में किसानों को खेती के नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी गई तथा सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया।

Midlle News Content

इस कार्यक्रम में प्रखंड तकनिकी प्रबंधक पूर्णेन्दु कुमार ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आत्मा योजना, उद्यान योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, अनुदानित बोरिंग, सोलर पंप सेट के अलावे अनुदानित बीजों व नई किस्म के मक्का की खेती के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने किसानों को स्वीट कॉर्न की खेती को लाभकारी बताते हुए इसे अपने खेतों में लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।

वहीं अनुदानित 260 फीट गहरा बोरिंग लगाने पर एक किसान को 40% तथा एक साथ दो किसान मिल कर लगाने पर 80% लागत सरकार द्वारा अनुदान में दिए जाने की जानकारी दी।साथ ही तीन लाख की लागत से लगने वाले सोलर पंप सेट में 50 हजार रुपया तक अनुदान मिलने की बात भी बताई। उन्होंने इन योजनाओं से लाभ उठाने के लिए किसानों को प्रेरित किया।

इस मौके पर प्रखण्ड तकनीकी पदाधिकारी पूर्णेन्दु कुमार ने किसानों को अपने घर के आस पास के खाली जगहों पर बाग बगीचे व फलदार वृक्ष लगाने की सलाह दी। उन्होंने जैविक खेती और मौसम अनुकूल खेती करने की सलाह किसानों को दिया और इसके साथ साथ मिलेट्स की खेती करने के लिए भी जागरूक किया किसान चौपाल में मेघौल के किसान सलाहकार  रंजन रजक,खोदावंदपुर के किसान सलाहकार अवधेश कुमार , मेघौल पंचायत के किसान युगल पासवान,प्रेम महतो,गोपाल कुमार ,पवन महतो आदि ने अपने विचार रखे। मेघौल पंचायत के डीहवार स्थान बिदुलिया एवं खोदावंदपुर पंचायत भवन में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -