वीरपुर किसान भवन में सेविकाओं को दिया गया फाइलेरिया से संबंधित प्रशिक्षण
डीएनबी भारत डेस्क
वीरपुर किसान भवन में गुरुवार को सीडीपीओ नितेश कुमार की मौजूदगी में प्रखंड क्षेत्र की सेविकाओं को फाइलेरिया से संबंधित प्रशिक्षण सुधीर कुमार व चन्दन कुमार के द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण में 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गंभीर रूप से विमार व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं के अलावे नव प्रशुता महिलाओं को फाइलेरिया की दवाई नहीं खिलाएं जाने से संबंधित विशेष तरह की जानकारियों को देते हुए10,11और 12 फरवरी को आंगनबाड़ी केंद्रों,सार्वजनिक भवनों, बैठका पर कैंप लगाएं जाने और दवा खिलाएं जाने से संबंधित जानकारी को दिया गया।
मौके पर एल एस शारदा कुमारी, रंजू कुमारी, नुतन कुमारी के अलावे नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर, पर्रा पंचायत की सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थीं।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट