खोदावंदपुर में पंचायत उपचुनाव में वार्ड सदस्य पद के लिए पांच और पंच पद पर दो अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

 

डीएनबी भारत डेस्क 

खोदावंदपुर प्रखंड के फ़फौत और खोदावंदपुर पंचायत में वार्ड सदस्य एवं पंच के एक रिक्त पद को लेकर होने वाले पंचायत उप चुनाव में नामांकन तिथि के अंतिम दिन तक कुल सात अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इनमें फ़फौत पंचायत अंतर्गत वार्ड 15 में रिक्त सदस्य पद के बावत चंदू पासवान, आगर पासवान, चंद्रदेव दास, इंदु देवी तथा हेमा देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड 6 से ग्राम कचहरी पंच पद के लिए एकमात्र प्रत्यासी पवन देवी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। यहां पंच पद से मात्र एक प्रत्यासी का पर्चा दाखिल किए जाने से इनका निर्विरोध चुना जाना तय है।

Midlle News Content

बताते चले कि फ़फौत पंचायत वार्ड 15 के वार्ड सदस्य उम्मीदवार राम सागर दास का निधन पंचायत आम चुनाव में नामांकन बाद चुनाव से पहले हो गया था। जिस कारणवश वहां का चुनाव आयोग द्वारा स्थगित कर दिया गया था जबकि खोदावंदपुर वार्ड 6 ग्राम कचहरी के निर्वाचित पंच कैलाश चौधरी का निधन हो जाने के कारण चुनाव कराया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 10 से 12 मई तक किया जाएगा। इक्षुक अभ्यर्थी 15 मई तक अपना नाम वापस ले सकेंगे और उसी दिन शेष बचे प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का वितरण कर दिया जाएगा।

मतदान 25 मई को सुबह सात बजे से पांच बजे तक सम्पन्न होगा जबकि मतपत्रों की गिनती और परिणाम की घोषणा 27 मई को निर्धारित है। पंचायत उप चुनाव के लिए सूचना जारी होने के साथ ही संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू है।

खोदावंदपुर, बेगूसराय से नितेश कुमार गौतम

- Sponsored -

- Sponsored -