खोदावंदपुर प्रखण्ड के दो अलग-अलग क्षेत्रों आग लगने से गेहूं और केला की फसल हुई बर्बाद
बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र दौलतपुर एवं फफौत पंचायत की घटना।
बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र दौलतपुर एवं फफौत पंचायत की घटना।
डीएनबी भारत डेस्क
मंगलवार को बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखंड के दो अलग अलग जगहों पर आग लगने से किसान की गेहूं व केला की फसल जलकर बर्वाद हो गया। पहला घटना दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक के बहियार स्थित विद्यानन्द साह के केले के बागान में विद्युत शॉर्टसर्किट से अचानक आग लग जाने से पूरी फसल जलकर राख हो गयी। आग लगने से हजारों रुपये की क्षति बताई जाती है। पीड़ित किसान ने बताया कि उनके खेत के ऊपर से 11 हजार विद्युत की धारा प्रवाहित तार गुजरती है। अचानक शॉर्टसर्किट से निकली चिंगारी से केले की फसल में आग लग गयी।
दूसरी घटना फ़फौत पंचायत के चकवा बहियार की है। जहां चकवा वार्ड 12 निवासी महेश महतो एवं वार्ड13 निवासी राजेश रजक के गेंहू के खेत समीप सेमल के पेड़ में लगे मधुमक्खी के छत्ता छुड़ाने के लिए आग लगाया गया था। आग की चिंगारी गेंहू के खेत मे पकड़ लिया। जिससे गेंहू की फसल में आग लग गयी। जिस घटना में दोनों किसान का करीब चार कट्ठे में लगी गेंहू की तैयार फसल जलकर राख हो गयी। आग लगा देख जुटे स्थानीय किसानों ने बोडिंग से पानी चलाकर किसी तरह आग पर काबू पाया अन्यथा किसी बड़ी वारदात होने से नही रोका जा सकता था।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार गौतम