खगड़िया में अंधी एवं ब्रजपात का तांडव, पेड़ के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत, कई मवेशी के भी मौत की सूचना

खगड़िया में आंधी-तूफान ने मचाया तांडव,जगह-जगह गिरे पेड़, घर और ट्रांसफार्मर, भीषण गर्मी के बाद हो रही बारिश ने जहां लोगों को राहत दी है,वहीं बारिश के साथ आए आंधी-तूफान से जिले भर में भारी नुकसान हुआ है।

खगड़िया में आंधी-तूफान ने मचाया तांडव, जगह-जगह गिरे पेड़, घर और ट्रांसफार्मर, भीषण गर्मी के बाद हुई तेज बारिश ने जहां लोगों को राहत दी है, वहीं बारिश के साथ आए आंधी-तूफान और ब्रजपात से जिले भर में भारी नुकसान हुआ है।

डीएनबी भारत डेस्क 

तेज आंधी-तूफान ,बारिश एवं ब्रजपात के कारण खगड़िया जिला के चौथम थाना के नवादा गांव में पेड़ गिरने से एक कि मौत हो गई हो हैं। तो नोरंगा गांव वार्ड 7 में ठनका गिरने से अमित कुमार की मौत हो गई है। आंधी तूफान मे तेलिहर पंचायत के गाइड बंध वार्ड नंबर 06 में 11हजार तार गिरने से चार मवेशी की मौत हो गई।

Midlle News Content

आंधी से कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं। जिससे बिजली आपूर्ति बाधित है। कई जगह ट्रांसफार्मर भी बिजली के खम्भे सहित उखड़ गए हैं। आंधी-तूफान एवं बारिश की घटनाओं से प्रभावित पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत की आवश्यकता है। क्योंकि इन बेदर्द हवाओं के एक झोंके ने जिले के विभिन्न पंचायतों के लोगों का आशियाना उजाड़ दिया है।

जानकारी अनुसार आंधी तूफान आने से खगड़िया सदर प्रखंड अंतर्गत उत्तर माड़र पंचायत के मोरकाही वार्ड-06 में बिजली ट्रांसफार्मर व कई घर गिर गया है। वहीं अलौली प्रखंड अंतर्गत चांदपुरा खुर्द पंचायत भवन के समीप का ट्रांसफार्मर भी बिजली के खम्भे सहित उखड़ गई है।

वहीं शुम्भा में भी कई घर गिरने की सूचना है। बताया जा रहा है जिले भर में इस आंधी-तूफान ने लगभग सैकड़ों घर व झोपड़ीनुमा घर को अपनी आगोश में समा लिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को कितनी जल्द राहत सामग्री और मुआवजे की व्यवस्था करती है। फिलहाल पीड़ित परिवारों का घर उजड़ जाने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है…

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -