खगड़िया में भीषण सड़क हादसा: बारातियों से भरी कार की ट्रैक्टर से टक्कर, 3 बच्चों समेत 8 लोगों की मौके पर मौत 

 

सड़क दुर्घटना में तीन बच्चों समेत 8 लोगों की हुई मौत, चार की स्थिति गंभीर भेजा गया सदर अस्पताल खगड़िया

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

खगड़िया जिले के पासरहा थाना क्षेत्र स्थित NH 31 विद्यानंद पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। बारातियों से भरी तेज रफ्तार एसयूवी कार ने ट्रैक्टर के पीछे से टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई। साथ ही 1 शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई। 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसयूवी कार में बाराती सवार थे। कार ने ट्रैक्टर के पीछे से टक्कर मार दी। दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए। सड़क पर शव बिखर गए और कई यात्री घायल हो गए। साथ ही पुलिस ने कहा कि तीन बच्चों समेत 7 बारातियों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि एक कि अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। 4 बाराती गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने कहा कि घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया।

जहां सभी का इलाज जारी है। घायलों में अधिकांश की हालत गंभीर बताई जा रही है। बारात जिले के चौथम प्रखंड के ठूठी मोहनपुर गांव से लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में एनएच 31 पर एसयूवी कार सीमेंट से लदे ट्रैक्टर से टकरा कर खाईं में गिर गई।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -