बेगूसराय के मुंगेरीगंज बाजार में कस्टम विभाग की टीम ने सोना चांदी दुकान में तीन घंटे तक की छापेमारी
कस्टम विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि दुकान में अवैध तरीके से सोना और चांदी की खरीद बिक्री का काम किया जाता है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जब भारत सरकार वित्त मंत्रालय के टीम कस्टम के द्वारा बेगूसराय के मुंगेरीगंज स्थित एक सोना चांदी दुकान घंटे तक छापेमारी की गई। इस छापेमारी के बाद वहां पर मौजूद दुकानदारों में हड़कंप मच गया। वही काफी देर तक दुकानदारों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। वही तकरीबन 3 घंटे तक कस्टम विभाग के द्वारा उस दुकान में छापेमारी की गई है।
यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज स्थित सब्जी मंडी की है। बताया जा रहा है कि एक स्वर्ण व्यवसाय के यहां कस्टम विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि इस दुकान में अवैध तरीके से सोना और चांदी की खरीद बिक्री का काम किया जाता है। इसी सूचना के आधार पर कस्टम विभाग की टीम ने शुक्रवार को दुकान में घंटे तक छापेमारी चलाई। हालांकि उस दुकान में छापेमारी करने के दौरान कुछ हाथ नहीं लगी।
वही कस्टम टीम के अधिकारियों से जब मीडिया ने इस छापेमारी के बारे पूछे जाने पर कुछ भी बताने से इनकार किया। वही स्वर्णलय ज्वेलर्स के मालिक प्रेम कुमार ने बताया कि कस्टम विभाग के द्वारा लगा कि इस दुकान में अबैध तरीके से सोना चांदी बेची जाती है इसी सूचना के आधार पर कस्टम टीम के द्वारा तकरीबन 3 घंटे तक छापेमारी की। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि छापेमारी करने के दौरान कस्टम विभाग को कुछ नहीं मिला।और जांच पड़ताल करने के बाद कस्टम विभाग चले गए। हालांकि सोना चांदी दुकान में छापेमारी के बाद वहां के स्थानीय दुकानदारों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलु की रिपोर्ट