फोर लाईन सड़क निर्माण में स्थल का मापी कर एक सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट तैयार करे पीडब्ल्यूडी:- डीएम

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय डीएम रोशन कुशवाहा ने बुधवार को सिमरिया घाट पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। वही सिमरिया घाट पर लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने को लेकर मुआयना किया।डीएम ने निरीक्षण के दौरान बताया कि एनएच 31 सड़क से सिमरिया घाट प्रशासनिक भवन तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य को लेकर पीडब्ल्यूडी को निर्देश देते हुए कहा कि फोर लाईन सड़क निर्माण को लेकर स्थल का मापी कर एक सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट तैयार किया जाय।

Midlle News Content

साथ ही वाहन पार्किंग स्थल चिन्हित करने, कुंभ द्वार के पूरब फोरलेन सड़क के समीप एक एकड़ भूमि पर जिला परिवहन विभाग के द्वारा डाइविंग टेस्ट प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण करने की बात बताई। उन्होने नमामि गंगे योजना के तहत सीढ़ी निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही सिक्स लाईन सड़क पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण कर संबंधित विभाग के पदाधिकारी से कार्य की प्रगति और कार्य पूरी होने सहित अन्य जानकारी ली। वहीं उन्होंने एचएफसी कालोनी में ईएसआईसी अस्पताल निर्माण को लेकर स्थल का निरीक्षण किया।

मौके पर डीटीओ राजेश कुमार सिंह, सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह, हर्ल के हेड इंचार्ज अशोक बंसल, एचआर मनीष कुमार, ओएसडी अनीस कुमार, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार, सीओ बरौनी सुजीत सुमन, अंचल निरीक्षक मुरारी प्रसाद सिंह, राजस्व कर्मचारी रामसागर पासवान,अमीन अमरजीत कुमार, वेलस्पेन के प्रोजेक्ट मैनेजर पुनामली श्रीनिवास राय, डीजीएम हाइवे रजनीश कुमार, एसपी सिंगला के मैनेजर राहुल कुमार, एनएचआई मैनेजर प्रमोद कुमार पाण्डेय, वेलस्पेन के सेफ्टी मैनेजर संतोष कुमार, पूर्व मुखिया रंजीत कुमार,घाट संवेदक दिलिप कुमार,दीपक कुमार, नप बीहट के कार्यपालक पदाधिकारी मो नसीमुद्दीन खान, ओपी अध्यक्ष चकिया दिवाकर प्रसाद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

बेगूसराय बीहट संबाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -