कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर कर्मियों ने बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय का काम काज ठप कर किया प्रदर्शन
सात सूत्री मांगों को लेकर राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर एक दिवसीय हड़ताल किया गया
डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा प्रखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर दर्जनों सरकारी कर्मियो ने सरकार के दोहरी नीति के खिलाफ प्रदर्शन। प्रदर्शन के दौरान कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान कर्मियों आरटीपीएस काउंटर समेत प्रखंड कार्यालय के सभी कार्य को बंद करावा दिया। प्रदर्शन का नेतृत्व अखिल भारतीय कर्मचारी महासंघ के राज्य सचिव आशुतोष नंदन ने किया।
उन्होंने बताया कि सात सूत्री मांगों को लेकर राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर एक दिवसीय हड़ताल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार संविदा पर बहाली कर कर्मचारियों का शोषण कर रही है और महंगाई के दौर में महंगाई भत्ता नहीं दे रही है। जब जब कर्मचारी अपने हक की लड़ाई लड़ते हैं तब तब उन्हें आश्वासन का प्रलोभन दिया जाता है लेकिन यह लड़ाई अब रुकने वाली नहीं है। यह तो सिर्फ सांकेतिक हड़ताल है यदि सरकार इन मांगों पर पहल नहीं करती है तो अनवरत प्रदर्शन जारी रहेगा।
वही इस प्रदर्शन का समर्थन राष्ट्रीय जन जन पार्टी के जिला प्रधान सचिव मनोज कुमार राहुल एवं जिला पार्षद मनमोहन महतो ने किया। प्रधान सचिव ने कहा कि मौजूदा सरकार शिक्षा का भद्दा मजाक बना रही है। कहीं पांच हजार तो कहीं सात हजार रुपए में बहाली कर कर्मचारियों का शोषण कर रही है। मौजूदा समय में हालत ऐसी हो चुकी है कि केंद्र सरकार चंद लोगों की मुट्ठी मैं बंद है। जिसके कारण एक तरफ देश के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरे तरफ नौजवान और कर्मचारी अपने हक के लिए लड़ रहे हैं। यदि स्थिति ऐसी ही रही तो आने वाले समय में हर चप्पे चप्पे पर अपने हक के लिए लोग आंदोलन करेंगे।
वहीं जिला पार्षद मनमोहन महतो ने कर्मचारी महासंघ के प्रदर्शन को जायज बताते हुए कहा कि जब भूख लगेगी तो खाना मांगेंगे ही और इनका हक मांगना अधिकार है लेकिन मौजूदा सरकार कर्मियों के साथ दोहरी नीति कर सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दे रही है। मौके पर मनोज कुमार,सुजीत सिन्हा,सुजीत सनी,राहुल कुमार,सिद्धार्थ कुमार,रोशन कुमार मेहता, राम निरंजन चौधरी,गुड़िया कुमारी,गीता कुमारी समेत दर्जनों कर्मी मौजूद थे।
डीएनबी भारत डेस्क