बेगूसराय के कार्बन फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर की संदिग्ध अवस्था मे मौत, परिजनों में मचा कोहराम
घटना गढहारा थाना क्षेत्र के ठाकरी चक स्थित कार्बन फैक्ट्री की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में संदिग्ध अवस्था में कार्बन फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की मौत हो गई।इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना गढहारा थाना क्षेत्र के ठाकरी चक स्थित कार्बन फैक्ट्री की है। मृतक मजदूर की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के रहने वाले रामचंद्र महतो के रूप में की गई है।
परिजनों बताया है कि कार्बन फैक्ट्री में कई वर्षों से मजदूरी के तौर पर काम करते थे। और रामचंद्र महतो का ड्यूटी रात में ही था। परिजनों ने बताया कि कार्बन फैक्ट्री के मालिक के द्वारा बताया गया की जेसीबी के चपेट में आने से रामचंद्र की मौत हो गई। इस दौरान उन्होंने बताया की जानकारी मिली है कि कार्बन फैक्ट्री के अंदर ही जेसीबी चल रहा था तभी उसके चपेट में आने से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद कंपनी के द्वारा 7 लख रुपए की मुआवजा दी गई। हालांकि इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने गढहारा थाना पुलिस को दी। मौके पर गढ़हारा थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क