नालंदा: जेडीयू पार्टी कार्यालय में किया गया प्रेस वार्ता, राजद के टिकट बंटवारे में आई पिछड़ों की अनदेखी करना दुर्भाग्यपूर्ण
डीएनबी भारत डेस्क
जिला जनता दल यूनाईटेड के जिला कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता किया गया। आरजेडी के झूठे दावों की पोल खोलना।प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ही जाति आधारित गणना कराने को लेकर महाभियान था।
जिसके चलते राज्य में जाति आधारित गणना सफलतापूर्वक करायी जा सकी। लेकिन आज आरजेडी नेता तेजस्वी यादव राज्य में तमाम जगहों पर घूम घूमकर भाषणों के दौरान जाति आधारित गणना का झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं और ये जताने की कोशिश कर रहे हैं कि, आरजेडी के प्रयासों के चलते ही राज्य में जाति आधारित गणना हुई और अति पिछड़ों को उनका वाजिब हक मिल सका है।
जिलाध्यक्ष अरशद करीम ने कहा की आरजेडी के टिकट बंटवारे में अति पिछड़ों की अनदेखी किया जाना बेहद दुर्भाग्य पूर्ण है। अति पिछड़ा का राग अलापने वाली राजद का असली चेहरा लोकसभा चुनाव में देखने को मिला जिसमे मात्र दो सीट ही अतिपिछड़ा को दिया गया।
डीएनबी भारत डेस्क