नालंदा: मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी भिखारी पासवान की हुई मौत,पत्नी की हत्या का आरोप मामले में एक साल पूर्व पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा था जेल

 

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले के के दीपनगर मंडलकारा में बंद विचाराधीन कैदी भिखारी पासवान की इलाज के क्रम में मौत हो गई। दरअसल भीखारी पासवान को 1 साल पूर्व अपने ही पत्नी की हत्या के आरोप में रहुई थाना पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था। तब से भिखारी पासवान दीपनगर मंडलकारा में बंद था।

Midlle News Content

जेल प्रशासन के मुताबिक गुरुवार को अचानक दीपनगर मंडलकारा में बंद कैदी भिखारी पासवान को सांस लेने में तकलीफ हुई। इसके बाद दीपनगर मंडलकारा के पुलिसकर्मियों के द्वारा उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सको बेहतर इलाज के लिए उसे पावापुरी वीम्स रेफर कर दिया।

जेल अधीक्षक ने बताया की दस दिन पूर्व से ही कैदी की तबियत खराब चल रहा था। भीखारी पासवान को को हल्का बुखार और जहां इलाज के क्रम में कैदी भिखारी पासवान की मौत हो गई। वही इस घटना को लेकर परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन के द्वारा इलाज में होता ही बढ़ती गई जिसके कारण भिखारी पासवान की मौत हो गई।

पुत्र सोनू ने बताया की कल रात में कैदी को इलाज के क्रम में हल्का उल्टी की शिकायत हुई और अचानक मौत हो गई।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

- Sponsored -

- Sponsored -