कलयुग में ईश्वर और भगवत की कृपा प्राप्ति के लिए सबसे सरल मार्ग मानव सेवा ही है, आर्य समाज मां के समान है – शशिकांत झा
युवाओं को शिक्षित करके और उन्हें उद्देश्यपूर्ण गतिविधियों में शामिल करके जिम्मेदारी और परिवर्तन कि भावना पैदा करने का प्रयास करता ताकि वे उत्प्रेरक बन सकें – डीएवी संस्था
डीएवी एनएच -28 बरौनी में जरूरतमंदों के बीच ऊनी कम्बल वितरण समारोह का आयोजन
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बीहट में शनिवार को डीएवी एनएच -28 बरौनी के प्रांगण में लगभग 500 सौ ऊनी कम्बल समाज के जरुरतमंदों एवं निःसहाय के वितरण किया गया। यह पुनीत कार्य विद्यालय के शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं विद्यालय से जुड़े सहयोगीगण के अथक सहयोग से ही संभव हो पाया है।
दयानंद सरस्वती द्वारा स्थापित आर्य समाज आज भी उनके सिद्धांत के अनुरूप कार्यरत है इस कड़ी में आर्य समाज के छठे और नवें सिद्धांत के अनुसार – मनुष्य को सभी कि भलाई के लिए कार्य कार्य करना, सभी के शारीरिक, अध्यात्मिक और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देना चाहिए तथा स्वयं केन्द्रित होने से बचना चाहिए। आर्यसमाज एक परोपकारी संस्था है । इसी सोच के साथ डीएवी संस्था युवाओं को शिक्षित करके और उन्हें उद्देश्यपूर्ण गतिविधियों में शामिल करके जिम्मेदारी और परिवर्तन कि भावना पैदा करने का प्रयास करता ताकि वे उत्प्रेरक बन सकें ।
आर्य समाज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शशिकांत झा, उप क्षेत्रीय पदाधिकारी, डीएवी पब्लिक स्कूल्स, बिहार सह प्रधान आर्य प्रादेशिक सभा बिहार , कमल किशोर सिन्हा सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी डीएवी पब्लिक स्कूल्स बेगुसराय जोन-डी एवं विद्यालय के प्राचार्य सुमंत घोष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर वैदिक मंत्रोचारण के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया । शशिकांत झा ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान के इस चकाचौंध से परिपूर्ण जीवन में हर व्यक्ति स्वयं के प्रति ही गंभीर है , अगर समाज के दश प्रतिशत हिस्सा भी जागरूक हो जाये तो समाज से विषमता का अंत किया जा सकता है।
उन्होंने मानवीय कार्यों को अध्यात्म से जोड़ते हुए कहा कि कलयुग में ईश्वर और भगवत कि कृपा प्राप्ति के लिए सबसे सरल मार्ग मानव सेवा ही है , आर्य समाज मां के समान है । वहीं प्राचार्य सुमंत घोष ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि गरीबों कि सेवा करना परम धर्म है और आने वाले समय में आर्यसमाज प्रादेशिक सभा के तत्वावधान में डीएवी पब्लिक स्कूल, एन एच-28 बरौनी इससे भी ज्यादा गरीबों कि सेवा करने में तत्पर रहेगा। कार्यक्रम को सुश्री साबित प्राचार्या डीएवी पब्लिक स्कूल इटवा, निरंजन कुमार प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल लखीसराय, ए सी झा प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल बीएसईबी पटना , अशोक सिंह वार्ड पार्षद नप बीहट सहित अन्य उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट