नवरात्र: दुर्गा पूजा कलश स्थापना को लेकर झमटिया गंगा घाट पर स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़

दरभंगा,मधुबनी,समस्तीपुर समेत मिथिलांचल इलाके के हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने व गंगा जल के लिए ट्रेन,बस व निजी वाहन से पहुंच रहे थे।

डीएनबी भारत डेस्क

दुर्गा पूजा कलश स्थापन के पुर्व संध्या पर शनिवार को बछवाड़ा के झमटिया धाम गंगा घाट पर स्नान के लिए श्रधालुओ की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने झमटिया धाम गंगा घाट पर स्नान करते हुए गंगा तट पर स्थित शिवालय में पूजा अर्चना किया। पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने कलश स्थापना के लिए गंगा तट की मिट्टी व गंगा जल लेकर अपने अपने घर के लिए प्रस्थान किया।

पूजा अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा हर हर गंगे,हरहर महादेश की जयकारो से पुरा इलाका गुंजायमान हो रहा था। कलश स्थापन को लेकर गंगा जल के लिए अहले सुबह से ही गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओ की भीड़ जुटने लगी थी। बताते चले कि दरभंगा,मधुबनी,समस्तीपुर समेत मिथिलांचल इलाके के हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने व गंगा जल के लिए ट्रेन,बस व निजी वाहन से पहुंच रहे थे। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण बछवाड़ा रेलवे स्टेशन से लेकर झमटिया गंगा घाट तक श्रद्धालुओं भी भीड़ रहने के कारण दिन भर मेला सा नजारा देखने को मिला।

Midlle News Content

वही एनएच 28 पर बड़ी छोटी वाहन रेगते नजर आये। भीड़ के कारण सड़क के दोनो किनारे वाहनो की लम्बी लाईन लगी हुई थी। गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं को देखते हुए पुजारी बैद्यनाध झा ने बताया कि कलश स्थापन को लेकर श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे है। दुर्गा पूजा के दौरान पाठ करने वाले श्रद्वालु गंगा स्नान कर गंगा जल लेकर जाते है और नौ दिन तक इसी ग़गा जल से पूजा पाठ करते है। गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ रहने के बावजूद एनएच 28 पर पुलिस प्रशासन की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण दुर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा था।

श्रद्धालु डर डर कर एनएच 28 पार कर रहे थे। श्रद्धालुओ का कहना था कि ऐतिहासिक झमटिया गंगा घाट पर हमेशा गंगा स्नान करने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है बावजूद स्थानीय प्रशासन के द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं किया जाता है। वही झमटिया गंगा घाट पर श्रद्धालुओ के सुरक्षा के लिए किसी प्रकार की कोई गोताखोर की कोई व्यवस्था की गयी थी।

शिव गंगा समिति झमटिया के अध्यक्ष लालबहादुर यादव ने बताया कि सरकार के द्वारा झमटिया घाट पर लाखो रुपये की राजस्व वसूली करता है। लेकिन श्रद्धालुओ के सुविधा और सुरक्षा के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं करती है।  उन्होंने प्रशासन से मांग किया है कि अभी लगातर झमटिया घाट पर श्रद्धालुओ आना जारी रहेगा। श्रद्धालुओ की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जाय।

बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -