समस्तीपुर में कलश शोभा यात्रा के साथ चैती नवरात्र शुरू
चैती दुर्गा पूजा के मौके पर 201 कुंवारी कन्याओ ने धरमपुर काजी चक से रहमतपुर तक कलश शोभायात्रा निकाली
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर में बाल विकास संघ के बैनर तले चैती दुर्गा पूजा के मौके पर 201 कुंवारी कन्याओ ने धरमपुर काजी चक से रहमतपुर तक कलश शोभायात्रा निकाली,कलश शोभायात्रा का नेतृत्व पूजा समिति के अध्यक्ष कर रहे थे ,
पूजा समिति काजी चक के पूजा स्थल कुंवारी कन्याओं ने सिर पर कलश लेकर ब सिमरिया से आये गंगाजल को भरकर कलश शोभायात्रा निकाली,कलश शोभायात्रा काजी चक से चलकर विभिन्य मार्गो मार्गो से होते हुए रहमतपुर पहुची,जहा से पुनः कलश शोभायात्रा उसी रास्ते गगनभेदी नारे लगाते हुए गाजे बाजे के साथ पुनः पूजा स्थल पर लौटी,
इस दौरान बड़ी संख्या में कुंवारी कन्याओ के अलावा आसपास के ग्रामीणों ने भाग लिया,शोभा यात्रा के दौरान पूजा समिति के देव नारायण चौधरी, सूरज नारायण चौधरी,बबलू चौधरी,जग्गनाथ चौधरी,आज़ाद सहनी, राम प्रवेश पासवान,आरिफ हुसैन शिब्बू ,संजय पोद्दार,विजय कुमार,अजय चौधरी,अमरजीत रजक,डॉ सुजीत,सुनील राय आदि लोग मौजूद थे।
समस्तीपुर संवादाता अनिल चौधरी