काला बिल्ला लगाकर डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने किया विरोध प्रदर्शन

 

हमारी मांगे नही मानी गयी तो 28 व 29 नवम्बर को दो दिन का सांकेतिक हड़ताल करेंगे ।

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बेल्ट्रोन के माध्यम से खोदावंदपुर प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने काला पट्टी बांधकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया । डाटा ऑपरेटर अभिषेक कुमार ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर हमलोगों का प्रदेश स्तरीय आंदोलन जारी है ।

संघ के निर्देशानुसार हमलोग आगामी 11 नवम्बर तक काला पट्टी लगाकर काम करेंगे । फिर भी हमारी मांगे नही मानी गयी तो 28 व 29 नवम्बर को दो दिन का सांकेतिक हड़ताल करेंगे । अभिषेक ने बताया कि विगत 20 वर्षों से सरकार के विभिन्न विभागों में काम करने के बावजूद हमलोगों के भविष्य के बारे में सरकार ने कोई ठोस निर्णय नही लिया है ।

इसको लेकर कर्मियों में रोष है ।सांकेतिक हड़ताल के बाद भी सरकार हमारी मांगो को पूरी नही करती है तो दिसम्बर माह से हमारी संगठन अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे । जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी बिहार सरकार की होगी ।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -