काई और कचरे से भरा है तेतराही पोखड़ा छठ घाट, छठव्रती को हो सकती है परेशानी

 

तलाब में उतरने के लिए कच्चा या पक्का सीढ़ी नहीं बना हुआ है ,यहां पर गोबर,कचरा और घास फूस के जंगल से भरा हुआ है

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर के बाड़ा पंचायत का तेतराही पोखड़ा छठ घाट ग्रामीणों के आस्था का केंद्र है । यहां पर ग्रामीण वर्षो से छठ पूजा में भगवान भास्कर को दोनो टाइम अर्घ्य देते हैं । दण्ड प्रणाम देने वाले व्रती भी इसी पोखड़ा के पानी मे उतरकर भगवान सूर्य की उपासना करते हैं । वर्तमान वर्ष में हथिया नक्षत्र के दौरान भारी वर्षा होने के कारण पोखड़ा में पानी तो पर्याप्त है । लेकिन पूरे तलाब पानी मे काई भरा है । तलाब के उत्तरी भिंड पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय तेतराही का भवन है तो पश्चिम की ओर तेतराही मशुराज ग्रामीण पथ है ।

Midlle News Content

इसी दोनो भाग में ग्रामीण छठ पूजा के लिए जमा होते हैं । पोखड़ा के पूर्वी भाग में जंगल है तो दक्षिणी भाग में आवासीय भवन बना है । जहां सालोभर जंगल झाड़ लगा रहता है । पूरब और उत्तर भाग जिस होकर लोग छठ पूजा को लेकर पानी मे उतरते हैं यहां सड़क से तलाब का सतह काफी नीचे व तीखा ढाल है । तलाब में उतरने के लिए कच्चा या पक्का सीढ़ी बना हुआ नही है ।

यहां पर गोबर , कचरा और घास फूस के जंगल से भरा हुआ है । जिससे छठ व्रतियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । समय रहते यदि तेतराही पोखड़ा का साफ सफाई नही किया गया तो इस घाट पर पूजा करना खतरे से खाली नही होगा ।

कहते हैं ग्रामीण :- पोखड़ा के दक्षिणी भिंड पर बसे राम ध्यान यादव , मनोज यादव , मो.मन्नान सहित कई ग्रामीणों ने बताया को इस पोखड़ा पर पूरे गांव के करीब 500 परिवार के लोग छठ पर्व करने आते हैं । 19 और 20 को छठ व्रत है । अबतक प्रशासन के द्वारा साफ सफाई का कोई पहल नही किया गया है । उन्होंने कहा इस वर्ष भी लगता है हम ग्रामीणों को अपने बल बूते ही छठ घाट की साफ सफाई करना होगा ।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -