बिहार सरकार कबड्डी खिलाड़ियों को उचित व्यवस्था दें तो एक दिन ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत कर देश को दे सकते हैं-आशुतोष कुमार

बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के सहयोग से महात्मा गांधी विद्यालय बीहट के मैदान में आयोजित तीन दिवसीय स्मृति शेष उमाशंकर सिंह स्मृति जिला स्तरीय महिला व पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ

पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबला में स्पोर्टिग कल्ब बीहट ए एवं बरौनी को कड़े मुकाबला में पराजित किया। जबकि महिला वर्ग के फाइनल मुकाबला में स्पोर्टिग कल्ब बीहट ए ने बरौनी को 33-18 अंकों से पराजित कर कप पर कब्जा जमाया।

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार सरकार कबड्डी खिलाड़ियों को उचित व्यवस्था दें तो एक दिन ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत कर देश को दे सकते हैं। हमलोगों का जाना पहचाना खेल कबड्डी है।मध्यम वर्ग के हर कोई लोग बचपन में कबड्डी खेला होगा। विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है।

उक्त बातें मां शैल सर्विस स्टेशन असुरारी के प्रोपराइटर सह राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ सोनू शंकर के सौजन्य व बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के सहयोग से महात्मा गांधी विद्यालय बीहट के मैदान में आयोजित तीन दिवसीय स्मृति शेष उमाशंकर सिंह स्मृति जिला स्तरीय महिला व पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला में मंगलवार को पुरस्कार प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि सह राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने व्यक्त किया।

उन्होंने डॉ सोनू शंकर एवं बेगूसराय जिला कबड्डी संघ को बेहतर आयोजन करवाने के लिए धन्यवाद दिया। वहीं राष्ट्रीय सचिव डॉ सोनू शंकर ने कहा कि पिताजी की जयंती पर आगे भी बेहतर आयोजन किया जाएगा। ताकि खेल और खिलाड़ी को बढ़ावा मिल सकें। खिलाड़ियों के संवर्धन हेतु हर संभव मदद देते रहेंगे।

Midlle News Content

वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए सचिव जिला कबड्डी संघ श्यामनंदन सिंह पन्नालाल ने खेल के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबला में स्पोर्टिग कल्ब बीहट ए एवं बरौनी को कड़े मुकाबला में पराजित किया। जबकि महिला वर्ग के फाइनल मुकाबला में स्पोर्टिग कल्ब बीहट ए ने बरौनी को 33-18 अंकों से पराजित कर कप पर कब्जा जमाया।

फाइनल मुकाबला के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार, राष्ट्रीय सचिव डॉ सोनू शंकर ,प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार टूना सहित अन्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौसला अफजाई किया। साथ ही दोनों वर्गों के विजेता व उपविजेता टीम को कप व पुरस्कार प्रदान किया।

वहीं आयोजक के द्वारा बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के पांच खिलाड़ियों को स्मृति शेष उमाशंकर सिंह स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।इस दौरान कबड्डी कोच भवेश कुमार, रिया कुमारी, आरती कुमारी, रिन्सी कुमारी, रवि कुमार को सम्मानित किया गया। जिन्होंने जूनियर नेशनल, खेलों इंडिया सहित अन्य खेल में अपना जलवा दिखाया है। वहीं उद्धोषक की भूमिका में सुजीत कुमार, अंशू कुमार थे।

निर्णायक की भूमिका में अमरेश कुमार, नन्दन कुमार, आदित्य कुमार अंबर , पुलकित कुमार, रामप्रीत कुमार, राजू कुमार, निशांत कुमार, गुलशन कुमार एवं अन्य शामिल थे।

मौके पर राष्ट्रीय जन जन पार्टी के प्रदेश सचिव गोपाल कुमार, जिलाध्यक्ष डॉ नवीन कुमार, जिला श्रमिक प्रकोष्ठ राजकिशोर सिंह, महासचिव पियूष कुमार, युवा मीडिया प्रभारी विनय कुमार, मां शैल पंप के प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार सिंह ,सूरज कुमार, भवेश कुमार,प्रो अरविन्द कुमार, डॉ कुन्दन कुमार, अमीत आनंद, शशिभूषण सिंह, रोचकानन्द सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

बेगूसराय बीहट संवादाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -