बछवाड़ा में आयोजित वॉलीबॉल कप प्रतियोगिता टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मधुरापुर की टीम ने रतनपुर की टीम को 3-1 किया पराजित
जिस तरह पढ़ने के लिए स्कूल जाना जरूरी है उसी प्रकार भविष्य निर्माण के लिए खेल बहुत ही जरूरी है। खिलाड़ियों के लिए खेल का मैदान खिलाड़ियों को एक जुनून,हिम्मत और हौसला प्रदान करता है। खेल के मैदान में देखने को मिलता है कि खिलाड़ियों में कितना एकता है – कुन्दन सिंह
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के बछवाड़ा पंचायत के पंचायत भवन परिसर में तरुण स्पोर्ट्स क्लब बछवाड़ा द्वारा जिला स्तरीय शहीद उमा स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2023 कप प्रतियोगिता टूर्नामेंट के फाइनल मैच का आयोजन किया गया। वॉलीबॉल कप प्रतियोगिता टूर्नामेंट फाइनल मैच में रतनपुर और मधुरापुर टीम के बीच खेला गया। मैच में मधुरापुर की टीम ने रतनपुर के टीम को 3:1 से पराजित कर कप पर कब्ज़ा जमाया।
वॉलीबॉल कप प्रतियोगिता टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता सह बेगूसराय विधानसभा के विधायक कुंदन कुमार,बछवाड़ा पंचायत के मुखिया कल्पना कुसुम,सरपंच किरण देवी मौजूद थे। टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि के द्वारा दोनों ही टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए गेंद उछाल कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया । खेल प्रारंभ होते ही दोनों ही टीम ने अपना-अपना जौहर दिखाना प्रारंभ कर दिया। दोनों ही टीम के कङे मुकाबले व जोहर को देखकर मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाकर खिलाड़ियों के मनोबल को उत्साहित करते रहे ।
मैच के दौरान पहला सेट में मधुरापुर की टीम ने जीत हासिल किया। वही दूसरा सेट रतनपुर की टीम ने जीता। उसके बाद खेल का अच्छा प्रदर्शन करते हुए मधुरापुर की टीम लगातार दो सेट लेकर चार सेट के मैच में 3 -1 से जीत हासिल कर कप को अपने नाम किया और कप पर अपना कब्जा जमाया । मुख्य अतिथि के द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को कप प्रदान किया गया और सभी खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। वहीं आयोजन समिति के द्वारा सभी आगत अतिथियों को फूल माला व चादर से सम्मानित किया गया ।
टूर्नामेंट प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि बेगूसराय के विधायक कुन्दन सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह पढ़ने के लिए स्कूल जाना जरूरी है उसी प्रकार भविष्य निर्माण के लिए खेल बहुत ही जरूरी है। खिलाड़ियों के लिए खेल का मैदान खिलाड़ियों को एक जुनून,हिम्मत और हौसला प्रदान करता है। खेल के मैदान में देखने को मिलता है कि खिलाड़ियों में कितना एकता है वो अपने टीम के साथ जब खेलता है तो कोई खिलाड़ी अपने टीम के खिलाड़ी से उसकी जाति नहीं पुछता है और उस सभी खिलाड़ियों का उद्देश्य होता है अपनी टीम को जीत दिलाना।आज अगर समाज में यही भावना को लेकर चले,समाज के लिए लड़ाई लड़ें तो निश्चित रुप से समाज आगे बढ़ेगा और जब समाज आगे बढ़ेगा तो देश निश्चित रुप से आगे बढ़ेगा ।
मैच में निर्णायक की भूमिका अजय कुमार व विकास कुमार बाजो ने निभाया। लाइनमैन के रूप में सुमन कुमार व सौरभ कुमार थे। स्कॉरर सौरभ कुमार व उद्घोषक की भूमिका में सुधीर कुमार मुन्ना व मुकेश कुमार चौधरी मौजूद थे । मैच को सफल बनाने में पंकज कुमार चौधरी, रामबाबू चौधरी ,सरोज कुमार, फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप,सुमन कुमार चौधरी,जिला परिषद मनमोहन महतो,संजय कृष्ण चौधरी, वीरेन्द्र सिंह,राम विलास सिंह,रतन झा, डॉ अमित कुमार झा,उदय कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण तन मन धन से लगे हुए थे।
बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट