बछवाड़ा में सरस्वती पूजा की धूम,श्रद्धालुओ को लुभा रहे है आकर्षक पंडाल

0

 

सरस्वती पूजा को लेकर प्रखंड  के विभिन्न पूजा स्थल पर पंडाल व आकर्षक मूर्तियां लगाई गई । सरस्वती पूजा को लेकर पूजा सभी पंडालो को रंग बिरंगी लाइट से आकर्षक ढंग से सजाया गया ।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के गांव ,टोला व मोहल्लों में विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा हर्षोल्लास के साथ किया गया । मां सरस्वती के दर्शन व पूजा अर्चना करने को लेकर सङकों से लेकर पूजा स्थल तक भक्तों की भीड़ लगी रहे ।

सुबह से शाम तक बच्चे बूढ़े महिलाओं पुरुष की भीड़ पूजा स्थल पर लगी रही । सरस्वती पूजा को लेकर विभिन्न गांव के विभिन्न टोला मोहल्ला में पूजा स्थल पर पंडाल व आकर्षक मूर्तियां लगाई गई । सरस्वती पूजा को लेकर पूजा सभी पंडालो को रंग बिरंगी लाइट से आकर्षक ढंग से सजाया गया । वही रानी 3 पंचायत के मध्य विद्यालय रानी परिसर में बने मां सरस्वती की प्रतिमा को भी आकर्षक रूप से सजाया गया है। जांच मां सरस्वती की प्रतिमा के साथ साथ अलग-अलग झांकियों की भी प्रतिमा लगाई गई । वही सरस्वती पूजा के मौके पर रानी तीन पंचायत के मध्य विद्यालय रानी सुपर किंग्स पूजा समिति,मंगल स्थान युवा क्लब गोधना,दुर्गा स्थान गोधना के कार्यकर्ताओं ने मां सरस्वती के पूजन के साथ-साथ समारोह पूर्वक गुरु पूजन भी किया । कार्यक्रम में इलाके के सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे । वही रानी मध्य विद्यालय परिसर में पूजा समिति के द्वारा समारोह पूर्वक किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में बिहार युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश उर्फ गरीबदास मौजूद थे। उनके द्वारा फीता काटकर व नारियल फोड़कर पूजा का विधिवत उद्घाटन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता रानी तीन पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक राय ने किया। पूजा समिति के द्वारा सभी आगत अतिथियों का स्वागत फूल माला व चादर से किया गया । साथ ही गुरु पूजन कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं ने मध्य विद्यालय रानी के अवकाश प्राप्त शिक्षिका उजाला देवी को सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिव प्रकाश उर्फ गरीब दास ने कहा कि कला और विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती के पूजन दिवस के अवसर पर हम तमाम नौजवानों को एक संकल्प लेना होगा तभी पूजन का सच्चा उद्देश्य की प्राप्ति होगी । उन्होंने कहा कि हम तमाम लोगों के अंदर देवी शक्ति मौजूद है ।हमें उन शक्ति को पहचानना होगा और हम तमाम लोगों को अपने कुत्सित विचारों को बदलना होगा । तभी एक सुंदर स्वच्छ तन और स्वच्छ मन का निर्माण होगा । स्वचछ तन और स्वच्छ मन ही स्वचछ समाज की रचना कर सकता है । मौके पर मुखिया अमरजीत राय पूर्व मुखिया राम पुकार राय,पूर्व उप प्रमुख सुशील उर्फ़ मल्ली राय,प्रमोद कुमार,राजा कुमार रोशन कुमार विशाल कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे ।

बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार

 

Midlle News Content

- Sponsored -

- Sponsored -