भाकपा माले प्रत्याशी का ब्यान:- जीविका परियोजना में किया गया महाघोटाला, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महाघोटाला का ले जिम्मेवारी
मंत्री के ऊपर जांचोपरांत करे कारवाई।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले में इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा माले से लोकसभा चुनाव लड़ रहे संदीप सौरभ ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। माले प्रत्याशी संदीप सौरभ ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने बिहार में जीविका परियोजना के लिए 1300 करोड़ रुपए मंजूर किए थे,
लेकिन जीविका की वेबसाइट पर सिर्फ 300 करोड़ रुपए का ही हिसाब दिखाया गया है। उन्होंने कहा, “बाकी 1000 करोड़ रुपए कहां गए? इसमें निश्चित रूप से सरकार के मंत्रियों और पदाधिकारियों की मिलीभगत है।
“उन्होंने जीविका योजना के ग्रामीण विकास विभाग को आने वाले बताते हुए, मंत्री श्रवण कुमार पर भी निशाना साधा। संदीप सौरभ ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने भी इस गड़बड़ी के मामले में बिहार सरकार को नोटिस जारी किया था।
डीएनबी भारत डेस्क