जीविका कर्मियों ने अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

 

बैठक के दौरान जीविका कैडर के कार्यकर्ताओ ने आपसी सहमति बनाते हुए संगठन चलाने के लिए चुनाव किया

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित सुमेधा विवाह भवन परिसर में शुक्रवार को बिहार प्रदेश जीविका कैडर संध के नेतृत्व में बछवाड़ा जीविका ईकाई की सदस्यों ने अपनी 12 सुत्रीय मांग को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. जीविका कैडर संध इकाई बछवाड़ा के सदस्यों ने विभिन्न पंचायत पंचायत से प्रखंड मुख्यालय स्थित सुमेधा विवाह भवन परिसर पहुंचकर विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड स्तरीय बैठक में भाग लिया.

बैठक की अध्यक्षता अमर कुमार ठाकुर ने की. बैठक के दौरान जीविका कैडर के कार्यकर्ताओ ने आपसी सहमति बनाते हुए संगठन चलाने के लिए चुनाव किया. चुनाव के दौरान बछवाड़ा जिविका कार्यालय के अन्तर्गत चार सीएलएफ कार्यालय के तहत कार्य कर रहे जीविका के कैडर ने प्रखंड नेतृत्व के लिए कुल 17 सदस्यीय सदस्य का चुनाव कर उन्हे अपनी 12 सुत्री मांगों को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ साथ धरना प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी.

Midlle News Content

जिसमें सर्वसम्मति से प्रखंड जीविका कैडर के प्रखंड अध्यक्ष जूही कुमारी,उपाध्यक्ष राजपति देवी व अरविंद पासवान, सचिव अमर कुमार ठाकुर कोषाध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी समेत सदस्य हीरा कुमारी,निभा कुमारी,सुमन कुमारी, खुशबू कुमारी, किरण कुमारी,अंजना वर्मा,पुनम कुमारी,राजीव कुमार,विपीन कुमार,सनातन कुमार,राजेश कुमार का चयन किया गया. उन्होंने अपनी मांग पत्र के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जीविका कैडर को स्थाई करते हुए पच्चीस हजार मानदेय परियोजना राशि से दिया जाय.

जीविका कैडर मानदेय कार्यालय आदेश को वापस किया जाय, जीविका से जुड़ी गरीब दीदी का ऋण माफ किया जाय.एसएचजी,भीओ,सीएलएफ से जीविका का मानदेह भुगतान बंद किया जाय,सीएलएफ,भीओ,एसएचजी के अध्यक्ष,सचिव, कोषाध्यक्ष को पांच पांच हजार रुपया मानदेय दिया जाय,सभी जीविका कैडर को पहचान पत्र के साथ साथ पोशाक व समय समय पर अवकाश दिया जाय, जीविका कैडर को एक वर्ष के लिए बिना किसी ब्याज पर उपलब्ध कराने के साथ साथ पांच पांच लाख रूपये का बीमा कराया जाय और जीविका कैडर को वरीय पदाधिकारी के द्वारा प्रताड़ित करना बंद किया जाय.

उन्होंने अपनी विभिन्न मांग को लेकर सुमेधा विवाह भवन से प्रदर्शन करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपते हुए पुन: प्रखंड कार्यालय परिसर से प्रदर्शन करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रास्ते थाना रोड होते हुए जीविका कार्यालय पहुंचा, जहां जीविका प्रोग्राम पदाधिकारी को अपनी मांग पत्र सौंपा. प्रदर्शन के दौरान जीविका कैडर द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने बताया कि हमलोगों से विभिन्न प्रकार का काम लिया जाता है, जिसमें सर्वे,शौचालय निर्माण,सोख्ता,चुनाव के दौरान बुथ पर रहकर लोगों की पहचान करना,

खुले में शौच के दौरान लोगों को जागरूक करना समेत अन्य काम कराया जाता है, जब मानदेय की बारी आती है तो हमलोगों को कहा जाता है कि तुमलोग भीओ व एसएचजी से अपना मानदेय लो, जब हमलोग भीओ व एसएचजी से अपना मानदेय लेगे तो हमलोग परियोजना का एक भी काम नहीं करेंगे. सिर्फ एसएचजी व भीओ का ही काम करेगे. उन्होने कहा कि हमारी मांगे जल्द पुरा नही किया जाता है तो हमलोग अपना आन्दोलन जारी रखेंगे. मौके पर सैकड़ों की संख्या में विभिन्न पंचायत से पहुंचे जीविका कैडर मौजूद थी.

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -