नालंदा : जिराईन नदी में पानी बढ़ने से बिना शटर के बने पुल से कथराही गांव के मिल्की खंधा,पानी से हुआ जल मग्न
किसानों में आक्रोश 400 बीघा धान की फसल हुआ बर्बाद
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-बिंद प्रखंड का जिराइन नदी का जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है।जिसके कारण नदी का पानी सड़कों के ऊपर चला गया है। पानी सड़क के उपर होते ही आस पास के इलाके में पानी घुस गया। फिलहाल नदी का पानी प्यारेपुर भदाय रूपसपुर साईडीह गांव के खेतों में घुसा है। वही बिंद प्रखंड के जीराईन नदी का जलस्तर बढ़ने से कथराही गांव के मिल्की खंधा पानी से पूरी तरह से जलमग्न हो गया है।
दरअसल जिराईंन नदी मैं पानी बढ़ने से बिना शटर के बने पुल से कथराही गांव के मिल्की खंधा जलमग्न हो चुका है। जिसके कारण 400 बीघा खेतों में लगे धान की फसल डूब चुकी है। हालांकि प्रशासन भी लगातार नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।
जिलाधिकारी लगातार उन सभी इलाकों का निरीक्षण कर रहे हैं जिन इलाकों में लगातार नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। प्रशासन लगातार इन इलाकों में रह रहे किसान एवं अन्य ग्रामीणों से तटबंध से दूर रहने की अपील भी कर रहे हैं। हालांकि इस समस्या से लगातार जूझते हुए किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है।
डीएनबी भारत डेस्क