बेगूसराय जिले के वीरपुर एवं भगवानपुर प्रखंड के 80 विद्यालय के छात्र-छात्राओं को आज से मिलेगा बना बनाया भोजन
बेगूसराय जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने वीरपुर में एकता फाउंडेशन से तैयार केंद्रीयकृत रसोई का किया उद्घाटन
डीएनबी भारत डेस्क
पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 1 सितम्बर 23 शुक्रवार से वीरपुर,व भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के 80 विद्यालयों के लगभग 19 हजार बच्चों को एकता शक्ति फाउण्डेशन केन्द्रीयकृत रसोई वीरपुर से तैयार किए गए रसोई का रसास्वादन कराने का प्रबंध किया गया था।
जिसका विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी बेगूसराय रौशन कुशवाहा,प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह वीरपुर पूर्वी के मुखिया पुनम देवी,भवानंदपुर के मुखिया दिपक कुमार,वीरपुर पूर्वी के पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह ने संयुक्त रूप से फिता काट कर किया। जिलाधिकारी ने तैयार हो रहे रसोई, भण्डारण, साफ-सफाई, विभिन्न उपकरणों, सामग्रियों की रखरखाव का भी बारीकी से निरीक्षण करते हुए रसोई भान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस से पूर्व जिलाधिकारी को फाउंडेशन के संचालक, मुखिया संघ के अध्यक्ष पुनम देवी,पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह के द्वारा जिलाधिकारी को चादर व बुके देकर सम्मानित किया,पत्रकारों के द्वारा पुछे गए सवालों के जबाब में जिलाधिकारी ने कहा कि नियमित साफ सफाई, कर्मीयों की सुरक्षा और सावधानी,यहां से तैयार होकर बच्चों को मिलने वाली रसोई में गुणवत्ता अनिवार्य रूप से नियमित किया जाना है।
उन्होंने कहा कि मैं आज के तैयार रसोई को चखा हूं मुझे घर जैसा स्वादिष्ट खाने में लगा। मौके पर मौजूद एकता फाउंडेशन के अधिकारियों ने बताया कि यहां से तैयार भोजन वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के 45 और भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के 35 कुल 80 विद्यालयों के लगभग 19 हजार बच्चों के लिए पौष्टिक यूक्त सुरक्षित भान से समय सीमा के अंदर पहुंचाएं जाने की उत्तम व्यवस्था किया गया है।
मौके पर बी डी ओ अरुण कुमार निराला,सीओ ललीता कुमारी, महिला पुलिस पदाधिकारी अंजलि कुमारी, वीरपुर एम डीएम प्रभारी छोटे लाल समेत सेकरों ग्रामीण मौजूद थे ।
बेगूसराय,वीरपुर संवादाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट