जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, टूटे हुए तटबंध और बाढ़ राहत शिविरों का किया निरीक्षण
लोकायन नदी जलस्तर घटने से लोगों ने ली राहत की सांस
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-हिलसा अनुमंडल के बांध टूटने से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर सोमवार को पहुंचे। एकंगरसराय प्रखंड के पंचायत मंडाक्ष में बेलदारी बीघा गांव में बांध टूटने से हुई तबाही का जायजा लेते हुए उन्होंने प्रभावित लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
बाढ़ का पानी कम होने के बाद महामारी फैलने की आशंका को देखते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को जल जमाव वाले क्षेत्रों में ब्लीचिंग का छिड़काव करने, नालों की सफाई और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी चापाकलों की मरम्मत कर उन्हें चालू किया जाए।जिला आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से प्रभावित लोगों के लिए सामुदायिक रसोई और स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं।
प्रभावितों को सूखा नाश्ता, बिस्कुट और पॉलीथीन शीट का वितरण किया जा रहा है। पशुओं के लिए भी दवा और चारे की व्यवस्था की गई है। डीएम ने बाढ़ प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बांधों की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति न आए।
उन्होंने हिलसा प्रखंड के कुसेतागढ़ बांध का भी निरीक्षण किया और इसकी मरम्मत जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा बाढ़ आपदा के वक्त किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
डीएनबी भारत डेस्क