बेगूसराय जिलाधिकारी ने सभी विभागों के साथ की समीक्षा बैठक, शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल नहीं करने वाले पदाधिकारी को आवश्यक रॉयल्टी जमा करने का दिया निर्देश
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय समाहरणालय स्थित कारगील भवन में शुक्रवार को जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान तकनीकी,भू अर्जन,टास्क फोर्स समेत विकास संघर्ष समिति संबंधित कार्यों पर चर्चा की गयी।
बैठक के दौरान जिला पंचायती राज,प्रभारी पदाधिकारी विकास, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व,सहायक निर्देशक, सामाजिक सुरक्षा जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल,कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बेगूसराय, कार्यालय अभियंता पथ निर्माण प्रमंडल बेगूसराय, ग्रामीण कार्य प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंतागण, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण आदि मौजूद थे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिलास्तरीय सभी कार्यालय प्रधानों से वैसे सभी मामले की जानकारी प्राप्त की जिसमें प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों से समन्वय की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि यदि ऐसे मामले से सम्बंधित किसी प्रकार के प्रतिवेदन जिला विकास शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिससे समस्या का समाधान शीघ्र किया जा सके। उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बेगूसराय को साहेबपुरकमाल,गढ़पुरा एवं चंदपुरा में पीएस एस निर्माण हेतू जमीन की आवश्यकता के संबंध में जानकारी दी गयी।
उन्होंने कहा कि विद्युत पीएसएस निर्माण हेतू बरौनी को भी भूमी की आवश्कता है तो संबंधित अंचलाधिकारी को भूमी चिन्हित करने हेतू निर्देशित किया जाय। साथ ही पथ निर्माण प्रमंडल व ग्रामीण कार्य प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंताओं को जिला अन्तर्गत विभिन्न सड़कों के निर्माण में भूमि विवाद, अतिक्रमण,है तो संबंधित पदाधिकारी इसकी सूचना दे जिससे समस्या का समाधान किया जा सके। उन्होंने ग्रामीण कार्य प्रमंडल बेगूसराय से खातोपुर गुप्ता लखमिनिया बांध पथ की मरम्मती से संबंधित जल संसाधन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने की बात कही।
उन्होंने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में प्रगति लाया जाय। उन्होंने प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा को वैसे 107 भवन हीन विद्यालयों जहां बीस डिसमिल भूमी की आवश्कता को लेकर दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने लोहिया स्वच्छ बिहार अन्तर्गत डब्ल्यूपीयू निर्माण हेतू अनापत्ति प्रमाण पत्र अप्राप्त पंचायतों की लंबित मामलों के निष्पादन में प्रगति लाने का निर्देश दिया। वही अंचलाधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत कुल 355 लाभुको को 25 वर्ग मीटर भूमि उपलब्ध कराने तथा जिन पंचायतों में वास गोग्य भूमि उपलब्ध नहीं है, तो स्थिति से अवगत कराते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध करानें।वही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कन्या विवाह से संबंधित मामलों का निष्पादन तथा शीध्र किया जाय। बैठक के दौरान विभिन्न विभाग के संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल नहीं करने वाले पदाधिकारी को आवश्यक रॉयल्टी जमा करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान विभिन्न विभाग से संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
बेगूसराय संवादाता सुमीत कुमार बबलू