बीहट में स्मृति शेष उमाशंकर सिंह स्मृति जिला स्तरीय महिला व पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ
उद्घाटन मैच में खेल रही अमरपुर एवं सिमरिया की महिला टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए स्मृति शेष उमाशंकर सिंह की जयंती अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के नगर परिषद बीहट बाजार स्थित महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीहट के मैदान में बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के सहयोग से मां शैल सर्विस स्टेशन असुरारी बरौनी के प्रोपराइटर डा सोनू शंकर के सौजन्य से स्मृति शेष उमाशंकर सिंह स्मृति जिला स्तरीय महिला व पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को बरौनी सीओ सुजीत सुमन, राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डा सोनू शंकर, जिलाध्यक्ष रंधीर कुमार, एफसीआई ओपी प्रभारी पल्लव, नप बीहट के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, जिला कबड्डी संघ के सचिव श्याम नंदन सिंह पन्नालाल, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, राजकुमार सिंह राजू ,इंटक जिलाध्यक्ष चुनचुन राय, रामकृष्ण ने संयुक्त रूप से किया ।
नारियल फोड़कर बरौनी सीओ ने प्रतियोगिता का आगाज किया। इसके बाद सभी आगत अतिथियों ने उद्घाटन मैच में खेल रही अमरपुर एवं सिमरिया की महिला टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए स्मृति शेष उमाशंकर सिंह की जयंती अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया।यह प्रतियोगिता 16 अप्रैल से 18 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जाएगी।
खेले गए पहले मैच में अमरपुर ने सिमरिया को 40 अंकों से पराजित किया। दूसरे मैच में स्पोर्टिग कल्ब बीहट बी एवं बरौनी के बीच खेला गया। बरौनी ने बीहट को पराजित किया। निर्णायक की भूमिका में अमरेश कुमार, नन्दन कुमार, आदित्य कुमार अंबर , पुलकित कुमार, रामप्रीत कुमार, राजू कुमार, निशांत कुमार, गुलशन कुमार एवं अन्य थे।
मौके पर एफसीआई ओपी के सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार पाठक, जिला कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष सरोज कुमार उर्फ घंटी, उपाध्यक्ष राजेश कुमार राजू, मां शैल सर्विस पैट्रोल पम्प असुरारी के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार वीरु, राजेश कुमार उर्फ राजू, रामकृष्ण कुमार, विजय कुमार, रोचकानन्द, राजकिशोर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
बेगूसराय बीहट संवादाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट