नालंदा:जिला परिषद की बैठक में कई एजेंडे पारित, लंबित योजनाओं को चालू करने की मंजूरी

 

जिले में निर्मित सभी डाकबंग्ला में 2-2 बेड, सोफा, टीवी, कुर्सी समेत अन्य उपस्करों की खरीद किए जाने की सहमति प्रदान की गई।

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिला परिषद की अध्यक्ष पिंकी कुमारी उपाध्यक्ष अनुराधा देवी की अध्यक्षता में शनिवार को जिला परिषद कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडे पारित किए गए। बैठक में जानकारी दी गई कि सर्किट हाउस निर्माण होने से अधिकारियों और सदस्यों को सुविधा होगी।

Midlle News Content

रात्रि विश्राम के लिए होटलों की शरण नहीं लेनी पड़ेगी। बैठक में कार्यो में लेटलतीफी और बिल भुगतान का मसला भी छाया रहा। जिले में निर्मित सभी डाकबंग्ला में 2-2 बेड, सोफा, टीवी, कुर्सी समेत अन्य उपस्करों की खरीद किए जाने की सहमति प्रदान की गई। मनरेगा से सदस्यों द्वारा 1600 योजनाएं दी गई हैं।

योजनाओं की संख्या ज्यादा होने के बाद कार्यों का संतुलन बनाए रखना मुश्किल हो रहा है। बैठक में सदस्यों को सलाह दी गई कि प्राथमिकता आधारित योजना को छोड़कर शेष को 5 जनवरी तक डिलीट करा लें।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

- Sponsored -

- Sponsored -