बेगूसराय जिला का पहला पंचायत पपरौर पंचायत है जो वाई फाई से जुड़ा और इंटरनेट ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से हुआ लैस
इंटरनेट ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी बच्चों को पढाई करने के साथ साथ हर डिजिटल काम में मददगार बनेगा:- केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
डीएनबी भारत डेस्क
भारत सरकार के ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री सह स्थानीय सांसद बेगूसराय गिरिराज सिंह ने बरौनी प्रखंड अंतर्गत पपरौर पंचायत भवन में मंगलवार को पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार एवं पंचायती राज विभाग बिहार सरकार द्वारा पीएम वाणी प्रधानमंत्री वाई फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरनेट ब्रॉडबैंड कनैक्टिविटी का शुभारंभ किया। वहीं समारोह का दीप प्रज्ज्वलन केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जीविका दीदी के द्वारा करवाया।
इस अवसर पर संगम उत्सव सभागार में आयोजित जीविका दीदी की बैठक को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा इंटरनेट ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी बच्चों को पढाई करने के साथ साथ हर डिजिटल काम में मददगार बनेगा। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन में डिजिटल लाइब्रेरी के साथ साथ हर गांव पंचायत में वाई फाई से जोड़ा जाएगा। ताकि हर पंचायत, स्कूल में डिजिटल लाइब्रेरी हो। जहां बच्चे फ्री में अध्ययन कर सकें। आगे उन्होंने कहा कि जीविका महिला आधारित आर्थिक रीढ़ है। इससे जीविका दीदी लखपति बन रही है।जो सबसे बड़ी खुशी की बात है।
एक करोड़ 27 लाख जीविका दीदी में साढ़े तीन लाख जीविका दीदी लखपति बन गई है। उन्होंने कहा पीएम वाणी प्रधानमंत्री वाई फाई इंटरनेट के माध्यम से जीविका दीदी अपना रोजगार को और गति देते हुए यूट्यूब पर से जानकारी लेकर नया नया चीज बनाकर बाजार में सस्ते दामों में बेचकर लखपति बन जाएगी। उन्होंने कहा इससे बेगूसराय का जीडीपी में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा क्लस्टर के माध्यम से जीविका दीदी को फायदा मिलेगा।हर पंचायत में रोजगार सृजन हो। रोजगार युक्त पंचायत बनें। जीविका दीदी से अपील किया है कि आप सब हरित खेती के लिए खाद बनाए और बाजार में बेचे।
ताकि आने वाले दिनों में बेगूसराय हरित खेती का केंद्र बन सकें।उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिला में जिनका घर जीर्ण-शीर्ण है। वैसे सभी लोगों को आवास मिलेगा कोई भी इस योजना से वंचित नहीं रहेंगे और ना ही इस कार्य में जात पात किया जाएगा।वहीं उप विकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर ने कहा कि वाई फाई से जीवन जुड़ा हुआ है।सब कुछ डिजिटल मोड में आ गया है। डिजिटल लाइब्रेरी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए आवश्यक है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी पूजा प्रीतम ने कहा कि ग्राम पंचायत को डिजिटल के क्षेत्र में जोड़ा जाए।अब गांव में फ्री वाई फाई सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
पूर्व मुखिया अरविन्द कुमार राय ने कहा कि पपरौर पंचायत भवन में बहुत जल्द ही डिजिटल लाइब्रेरी खोला जाएगा। जहां गरीब बच्चों को फ्री में अध्ययन करने दिया जाएगा। जिला परियोजना प्रबंधक जीविका अविनाश कुमार सिंह ने पीएम वाणी योजना नारी सशक्तिकरण में मददगार साबित होगा।जो आने वाले दिनों में नारी क्रांति ला सकती है। समारोह को भारत सरकार के पंचायत राज मंत्रालय के उप सचिव अरुण कुमार सिंह, अवर सचिव पंकज कुमार, वरिष्ठ परामर्श अंजनी कुमार तिवारी सहित अन्य ने संबोधित किया।
मंचासीन बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी रिमझिम गुड़िया, फूलेना सिंह, मुखिया संजू कुमारी, प्रखंड प्रमुख अनीता देवी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार, सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर,कुंदन भारती, मृत्युंजय कुमार वीरेश,शुभम कुमार, चंचल कुमार, अमीत कुमार, बीएसएनएल के पदाधिकारी सहित जीविका दीदी मौजूद थे। स्वागत गीत रीता, नीतू विशाखा,नगीना के द्वारा प्रस्तुत किया गया। जीविका दीदी के द्वारा आगत अतिथियों को बुके और पौधा भेंट किया गया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट